जीवन में जितना पानी जरूरी है उतना ही दान करना भी जरूरी है।
-
मेरा-मेरा क्या करता मानुष,
सब धरा यहीं रह जायेगा,
आया था मुट्ठी बंद कर मानुष,
खाली हाथ जगत से जायेगा,
सिकंदर भी गया सब छोडकर,
हाथ पसारे गया जगत से,
दुनिया से सब ठाठ बाठ छोड़कर,
चला जायेगा प्राणी जगत से,
महल अटारी मोह माया छोड़कर,
तेरी काया भी ना जाय जगत से,
कर्म अच्छे और बुरे छोडकर,
संग तेरे कुछ ना जाय जगत से.-
कहानी
गुलदस्ते बनाता था ,
पर कभी एक फूल न बना सका ।
मकान सजाता था ,
पर कभी घर न सजा सका ।
प्यार देना सीखा था ,
पर कभी प्यार लेना न सीख सका ।
मुस्कुराता हुँ,
पर कभी हंसना न सीख सका ।
जीता हुँ ,
पर कभी जीना न सीख सका ।
ना जाने क्यों इतना बेचैन मन ,
अब आए हो तो, इस जिंदगी को
जीना तो सीख लो ।-
So what
If I love to wait for you...
If I love to Care for you....
If I love to hear your voice...
If I love to make you smile...
If I love to do you like...
Just stay mine
Always and Forever...-
तुम्हारा समय सीमित है
इसलिए इसे किशी ओर
की जिंदगी जी कर व्यर्थ
न करो-
डिग्रियां किलो के भाव बिक गयी
जब 'क़ातिब' ज़िंदगी ने इंटरव्यू लेना शुरू किया🙂
#नश्तर_मेरे_शब्द
#Psycho_Writer ✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★
🍁-
Thinking about you
Imagining you as if you’re
Holding me
Caressing me
Running fingers over me
Fanning my carnal desires
Titillating each curve and mound
Lips kissing my each spot
Hands squeezing my bulges
You are spoiling me
Spiking my desires
I’m your beloved
Wish to meld with you.-