QUOTES ON #459

#459 quotes

Trending | Latest
22 APR 2021 AT 22:28

जीवन में जितना पानी जरूरी है उतना ही दान करना भी जरूरी है।

-


3 APR 2019 AT 20:20

मेरा-मेरा क्या करता मानुष,
सब धरा यहीं रह जायेगा,
आया था मुट्ठी बंद कर मानुष,
खाली हाथ जगत से जायेगा,
सिकंदर भी गया सब छोडकर,
हाथ पसारे गया जगत से,
दुनिया से सब ठाठ बाठ छोड़कर,
चला जायेगा प्राणी जगत से,
महल अटारी मोह माया छोड़कर,
तेरी काया भी ना जाय जगत से,
कर्म अच्छे और बुरे छोडकर,
संग तेरे कुछ ना जाय जगत से.

-


4 APR 2019 AT 15:12

459




Let Life See The Gratitude U Have
Towards It...😃😊😆

-


20 DEC 2018 AT 15:27

कहानी

गुलदस्ते बनाता था ,
पर कभी एक फूल न बना सका ।

मकान सजाता था ,
पर कभी घर न सजा सका ।

प्यार देना सीखा था ,
पर कभी प्यार लेना न सीख सका ।

मुस्कुराता हुँ,
पर कभी हंसना न सीख सका ।

जीता हुँ ,
पर कभी जीना न सीख सका ।

ना जाने क्यों इतना बेचैन मन ,
अब आए हो तो, इस जिंदगी को
जीना तो सीख लो ।

-


20 JUL 2020 AT 14:11

So what
If I love to wait for you...
If I love to Care for you....
If I love to hear your voice...
If I love to make you smile...
If I love to do you like...
Just stay mine
Always and Forever...

-


17 SEP 2020 AT 13:53

तुम्हारा समय सीमित है
इसलिए इसे किशी ओर
की जिंदगी जी कर व्यर्थ
न करो

-


14 MAY 2022 AT 17:00

डिग्रियां किलो के भाव बिक गयी
जब 'क़ातिब' ज़िंदगी ने इंटरव्यू लेना शुरू किया🙂
#नश्तर_मेरे_शब्द
#Psycho_Writer
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★
🍁

-


18 MAR 2019 AT 15:23

वो बरबाद करने पर तुले है,
मैं आबाद करने में व्यस्त हूँ,
मौला पहचान हैं तेरी मुझमें,
मैं आज़ाद वो जुड़ा है मुझसे...
#रूषि #
#2833 #

-


5 JUL 2023 AT 18:07

Thinking about you
Imagining you as if you’re
Holding me
Caressing me
Running fingers over me
Fanning my carnal desires
Titillating each curve and mound
Lips kissing my each spot
Hands squeezing my bulges
You are spoiling me
Spiking my desires
I’m your beloved
Wish to meld with you.

-


30 MAR 2021 AT 7:22

Recreation is the best part of happiness in my life

-