इंद्रधनुष के रंगों जैसा चंचल मन है मेरा,
रात और दिन सताये मुझको, ये मन मेरा,
ये चाहे लाल रंग को हो जाये गुलाब,
पीले रंग से मुझे चिढ़ाये,आये ना ये बाज,
और कभी हरा रंग थामे बन जाये बहार,
रूठ जाउं तो मना भी ले फिर लाये बहार
धवल रंग से चांद बना के मुझको ललचाये,
ये तो मुझको बहुत सताये ना माने चिढ़ाये,
फिर चिढ़ाकर मुझको,दूर खड़ा मुस्काये,
उसकी हंसी देख करके मन मेरा भी मुस्काये..
-
कुछ कविताऐं मैने ऐसी लिखीं,
जिनको मैं कभी सुना ना सका।
Read Caption-
फुदक-फुदक कर उड़ती जाती,
तिनकों से ये घोंसला बनाती,
दाना चुगती, पानी पीती-
फिर फुर्र-फुर्र से उड़ जाती,
चीं चीं चीं कर मन लुभाती,
उड़कर घोंसले में छिप जाती..।-
A girl
Family is her lifeline ,
friends are her support ,
so she is,like a strong pillar for the duo.
No matter what others feel,
she will always be the same
spreading her incense in the world
empowered with malignity.-
448
A Better Place
Could Always Be Made By
A Better Though
It's Not The Place It's The Thought Of The People Around
-
मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं,
क्या लेके जाओगे यारों
कफ़न में कोई जेब नही😓😓-
क़भी क़भी हमारी जाने अनजाने ही सही ख़बर तो लिया करो
वरना यह साल तुम्हें तेरह महीने सताएगा🙄
#फिर_बोलना_मत
#Psycho_Writer ✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★
🍁-
You are light that
illuminates my grey days,
Your hugs
soothe my burning embers,
I feel solace in your arms,
I confess that without your presence
my days are uneasy and rough,
I would lost my sheen in your absence,
Please stay with me,
I can’t imagine my life without you.-