QUOTES ON #441

#441 quotes

Trending | Latest
8 DEC 2020 AT 16:22

Being a partner, he/she should always support you, should heal you and must show you the right path. Not to put you in boundaries.

-


1 APR 2019 AT 13:29

समय रुकता नहीं किसी के लिये,
उसको तो जाना है चला जयेगा,
लम्हों के परिन्दे चले उड़ने के लिये,
कोई उनको कभी रोक नहीं पायेगा,
वक्त ले जायेगा परिन्दों को उड़ने के लिये,
हमने इक काम किया वो उड़ ना पायेगा,
हमने दिल का पिंजरा है मंगवाया,
अब हरदम रहेगा वो यादों में बनके अपना

-


19 MAR 2020 AT 14:55

सहानुभूति के धागे, प्यार की सुई और-
आशिर्वाद के सहारे से सिल सकते हैं..।
--"उमा"

-


29 DEC 2021 AT 16:46

मिलने को उससे इस इरादे से आया
'क़ातिब' उसकी तोहफ़े में दी घड़ी उतार कर आया....
#ताकि_वक़्त_बर्बाद_नाहो
#Psycho_Writer
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★
🍁

-


1 APR 2019 AT 12:08

441


Forgive...!!!😊
When U Characterized Urself

For All The Revenge U Seek
U Put Urself To See The Pain
And
Hurt Urself Again

A Intense Broken_Soul Could Manifest Anything

-


30 DEC 2021 AT 18:53

उसे दुल्हन की तरह सजने सँवरने का बड़ा शौक़ था 'क़ातिब' मग़र वो ख़ुद क़भी नही बनती थी...फोटो भेजकर जरूर कहती थी ऐसी लगूँगी मैं हमारी शादी में
#उसकी_बिल्लियां_लानतें_भेजती_है_हमे
#Psycho_Writer
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★
🍁

-


15 DEC 2018 AT 0:14

Will just wait and walk patiently.
Now that i have waited for a really long time.
Its time to take a leave with a goodbye ,
to begin with a new climate .

-


5 MAR 2020 AT 0:04

तेरी बेवफ़ाई ने तोहफ़ा दिया मुझे,
लफ्ज़ो की दुनिया मे मशहूर कर दिया मुझे..!!

-


24 DEC 2019 AT 17:05


काजल

काजल तेरी आँख का,लूटे दिल का चैन।
रूप सलोना देख के ,बीती जाये रैन ।।
बीती जाये रैन, लटें तेरी जो बिखरी ।
ये मुझको तड़पाय,औरभी तुम जो निखरी।।
सुंदर जो ये भाव ,करें अब हमको घायल ।
मिल कर करें प्रयास ,कभी बहे न ये काजल।।

-


8 JUN 2019 AT 23:28

माँ! मैं आपसे कुछ कहना चाहती हूँ
मैं आपकी गोद में सोना चाहती हूँ

-