QUOTES ON #431

#431 quotes

Trending | Latest
26 MAR 2019 AT 20:15

431



May Be
Where U Saw The Last Time
Is Not The Right Place To Look For
This Time

Look For What U Are Looking For

-


31 MAR 2019 AT 9:03

सुबह की चाय स्फूर्ति देती है और
आलस्य को भगाती है...।।
🙏🙏सुप्रभात् जी🙏🙏

-


18 MAR 2020 AT 10:13

कोरोना वायरस
पूरी दुनिया पर
आतंक

-


29 JUL 2020 AT 18:05

याद ही तो है जो
अभी भी आती है
वर्ना तुमको गए
तो ज़माने हो गये
😓😓😓

-


11 DEC 2021 AT 15:38

ये दिसम्बर की गुलाबी सर्दियाँ...
ये ठंडी और दिलकश हवाये...
ये सौंधा-सौंधा सा तुम्हारा ख़्याल...
ये मीठी सी रुख़सार मुस्कराहटे...
ये पुष्कर के बावन घाटों पर घूमती तुम्हारी यादें...
ये लिखता है 'क़ातिब' बेवज़ह,बेपरवाह,बेख़बर,बेग़ैरत नाराज़गी और कुछ तन्हाई....
#जिंदगी_का_शबाब
#Psycho_Writer
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★
🍁

-


6 DEC 2018 AT 21:07

The waves are its throne ,
the shell is its crown
Somewhere some side
it's there,hidden in the deepest trench
of the ocean ,the key of life still exists ,
away from the eye ,close by the senses.

-


23 NOV 2020 AT 12:04

शीशे में देखूं मैं और तुम नज़र आओ तो बात बन जाए।

-


28 JUL 2019 AT 21:20

Change your behaviour,
Not your nature.

-


18 DEC 2019 AT 12:12

**
शायर
हृदय की संवेदनाओं को
दिल की भावनाओं को
पल-पल जीते पल-पल मरते ,
कल्पना शक्ति का जामा पहना
शब्दों से कागज पर उकेरते
लहू की स्याही से लिखते..
श्रोताओं और पाठकों के
दिल के तारों को झंकृत कर
उसी विरह अग्नि में तड़पाते
नायिका के सौंदर्य रस में डुबाते
शहीदों की गाथा लिख क्रांति और चेतना लाते ,
वही शायर बन पाते ।
भावों की अभिव्यक्ति को बड़ी खूबसूरती से
बह्र ,काफिया और रदीफ़ से सजाते ,
कभी नज्म कहते ,कभी गजल
उर्दू की मीठी वाणी से कानों में रस घोलते
जुबां से निकले शब्द शायरी में ढलते
वही शायर बन पाते ।
शायर सशरीर रहे ,न रहे
शायरियां युगों युगों तक रहतीं
लोगों की जुबां पर चढ़ी
वो ही शायर बन पाता।

-


17 DEC 2019 AT 23:39

धूल

गर्व वतन पर हम करें ,पूजें इसकी धूल।
कर्म मार्ग पर बढ़ चलें ,नहीं राह में शूल।।

-