हमसे ख़ुश कोन हैं
ना पूछ ये दिल की आवाज़ कोन सुनता
एक तुम ही तो है जो धड़कने की वजह जानता
है कुछ मेरी जरुरते जो मै ही मानता
तेरे लगाएं इल्जाम से ना मेरा कोही वास्ता
है मेरा रास्ता जो तेरी और खींचता
है कुछ इरादे जैसे तेरे है मेरा भी घर से दिलासा
पैसला ये दोनों काहि ना ले आए कही दूरियां
हो गए इतने दोनों बेपरवाह प्यार को ना समझा-
#रास्ते_कट_जायेंगे
जरा तुम चिकोटी काटो,
शायद मै सपना देख रहा हूं।
जरा तुम याद दिला दो,
जो हो रहा ये सच है।
जरा तुम मेरे साथ हंस लो,
मुझे सुकून आ जायेगा।
जरा मुझे ढाढस बंधा दो,
मेरी धड़कनों को आराम आ जाए।
मै उन चंद खुशी के मोतियों को,
पलकों में रोक लेना चाहता हूं।
मैं इस पल को सजो लेना चाहता हूं
जिंदगी ,प्रभु मेहरबान है,और रहें।
बस और क्या यहां तक आए हैं,
और बाकी रास्ते कट जाएंगे।-
देखा देखी मत कर यारा कुछ तो अपनी मन की कर
हो जाएगा कभी कुछ हो बिगड़ जाएगा सब कुछ
सब की अपनी शक्ति तो कभी हार तो कभी जीत
देखा देखी कर बैठा तो तेरी होनी तेरे सिर
है यहां बहुत करने लायक तू अपना मन तो बना
अपनी मेहनत से अपना हुनर तू जग को दिखा
ख़ुश कहा है वो आदमी जो किसिके पिछे पिछे रहा
देखा देखी कर बैठा तो तू जिते जी मर गया
है अपना कुछ तो खास तो दूसरे की क्यू करे नकल
नकल तो वहीं करते जिनके पास ना कोही अकल
-
The Restless Sea...
The Clouds Roaring
As Though They Were Huge Waves
Scaring The Life Out Of Me...-
चाहे कितना भी गम हो जीवन में ।
हंसते मुस्कुराते रहने से छट जाते ,
गम की बादल लगता जिंदगी हसीन।
जैसे चंद्रमा बादलों से निकलते,
लगती हसीन,मनोहरी,मनमोहक।-
I wish this time the pages of 366 days were mine. Because I think this is my year and maybe something good will happen for me this year.
-
सभी दशा में थोड़ा खुश
सभी दशा में थोड़ा-थोड़ा खुश रहने पर
इससे जीवनदायिनी शक्ति जिंदगी को।
सुख-दु:ख,गम सभी अवस्था में रहे समान ,
सभी दशा में रहे खुश जीवन दो दिन का।
चिंता से आजादी पाकर ही हम हासिल कर
सकते हैं कुछ-कुछ अपने जीवन में,अगर
चिंता से ग्रसित रह गए तो कुछ मिलने वाला
नहीं इस जिंदगी को,कुछ प्राप्त करने के लिए
हर दशा में थोड़ा बहुत खुश रहना है जरूरी।
क्योंकि जिंदगी की दशा-दिशा सुधारने हेतु
उत्तम सोच आवश्यकता होती है जिंदगी को।-
वो नजदीकियां किसी काम की नहीं,
जो हर पल दूरियों का अहसास कराती हों।-
The sun light make a dream to you
When you got it or have it.
The moon light make a pleasure & fun
When you sleep with your dream.-
The most difficult thing in world is
Expressed your love and intensions.-