To decipher the word of
humanity one need to be introspective and inquisitive.
-
#देशभक्ति_की_बयार
रक्त पात का विचार मन से निकाल देना
पाकिस्तान से है, पहलगाम का बदला लेना
ध्वस्त कर के,नापाक मंसूबे तुम्हारे
कायराना फौज को,दिखाए दिन में तारे
वक्त है नेस्तनाबूद करना,हर मुकाम पर
तुम्हे कुचल बदला लिया,हर मोर्चे पर
हो कोई भी क्षेत्र,हर जगह तुम हारे हुए हो
कभी सिंदूर ,कभी तिलक के मारे हुए हो
जय हिंद वंदे मातरम् का गुणगान करते है
हम भारतीय सब एक,देशभक्ति गान करते हैं।
#जयहिंद
#नई_स्याही
-
#उनकी_एक_झलक_के_लिए
एक झलक के लिए गुजरे,कई बार जिन गलियों से
उन गलियों का रास्ता भूले हुए,एक अरसा हो गया
हां,बारिश भी हुई थी,एक बार हमारे शहर में
उसके बाद कितनी बारिश आईं,याद ही नहीं।
#नई_स्याही-
तुम्हें भी अदाकारी आ गई
जो कल तक मेरे थे शागिर्द
उन्हें भी कलाकारी आ गई
जिंदगी आलिम है पढ़ाएगी
फलसफे सलीके से सिखाएगी
सीखना,सिखाना जारी रखिए
इल्म ओ तालीम करते रहिए
अदाकारी कलाकारी आ ही जाएगी।
-
#क्योंकि_चौपाए_मुस्कुराते_नहीं
अगर मुस्कुराता चेहरा आपको,लगे नागवार
यकीनन किसी चौपाए में है आपका, शुमार
दवा लीजिए जनाब, ढूंढ के हकीम जानकार
गर जिंदा इंसान हो,तो मुस्कुराओ मेरे यार।
#नई_स्याही-
जीवन और संघर्षों की दास्तान,
क्या पुनर्जन्म में भी रहेगी जारी
पुनर्जन्म हो सुंदर,संतोषमय
मन में शुभ कर्मण की ठानी
हर जन्म,सुख,संतोष,शुचिता,
की कृपा करो बलिहारी ।
-