Bhanu Priya   (Bhanu devi)
578 Followers · 272 Following

Translate Hindi song into Sanskrit and poem on Nature.
Joined 2 January 2022


Translate Hindi song into Sanskrit and poem on Nature.
Joined 2 January 2022
3 HOURS AGO

सादगी भरी जीवन
बनावटी जीवन से भिन्न,
उद्यान और वन जैसा
अंतर,उद्यान तो उद्यान,
केवल पेड़-पौधे-फूल
की शोभा निराली है।
और कहां वन,पहाड़,पर्वत,नदी,
सुगंधित मादक फूल नैसर्गिक
शोभा चार चांद लगाती धरा में ।
इतना अनुपम,अनोखी,
अद्भुत निहारी न्यारी शोभा।
आसमान,जमीन का फर्क ,
बनावटी और नैसर्गिक में।
तन-मन-मस्तिष्क सबको पसंद।
क्योंकि लगती बहुत आकर्षक,
मनोहरी,सादगी की खुशी ,
उमंग,तरंग बाहर झलक उसकी।
कर लेती सबकी मन हरण।
साथ में विचार उच्च,संस्कारी
हो तो सब फिदा,लट्टू उसमें।
कालिदास विरचित अभिज्ञान
शकुंतलम की वन कन्या शकुंतला
अपने नैसर्गिक रूप लावण्य से
उद्यान कन्या को भी दे रही थी मात।
इतना रूप सौंदर्य उस सादगी में
निहित,अब समझ में आई मुझे,
इस विषय में कविता लिखने बाद।
पढ़ने के समय केवल पढ़ाई कर।

-


4 HOURS AGO

सादगी से भरी जिंदगी
खर्च की बचत जीवन में।
सदा एक सा देखने में।

-


14 HOURS AGO

सीखने का नाम जिंदगी
जिंदगी में पग-पग सिख,
जिंदगी देती है मनुष्य को।
पग-पग सिख से जीवन
होती है मनुष्य की परिपूर्ण।
हर ठोकर से मिलती सिख ।
प्रतिपल शिक्षा से गुजरती ,
जिंदगी जीवन की जग में।
वक्त सबसे बड़ा शिक्षक,
जिंदगी की दी जाती हर
शिक्षा वक्त द्वारा प्रतिपल,
सीखने का नाम जिंदगी।

-


14 HOURS AGO

रात का संवाद
चांद सितारे आसमान
से भरी के साथ।
बहुत आनंददायक लगता,
चैत मास की महिमामयी
पूर्णिमा की चांदनी
निहारने से बहुत आनंद ।
आनंद के साथ उसमें
आंख की रोशनी का राज।
क्योंकि शादी के सिलसिले में
बाहर मैदान में समय गुजर।
दिल मिट्टी कुड़ी रात में ही
होती है प्राय: सब जगह।
कोई शादी-विवाह में ,
हम चांदनी विहार में मग्न।

-


14 HOURS AGO

शादी में थी व्यस्त
फिर भी जब कभी वक्त,
दो-चार पंक्तियां लिख।

-


15 HOURS AGO

दिल की फरियाद सुनो
दिल की फरियाद सुन
अगर जीवन में फैसला आया,
निर्णय लिया जाए तो वहां
फैसला सर्वमान्य होता ।
बहुत को दिल की फैसला पर
विश्वास नहीं, सुनती ही नहीं।
दिल हर संकटों से करती अगाह ।
बहुत कोई हृदय और दिल से
मन को जोड़ती ही नहीं।

-


16 HOURS AGO

खूबसूरती
खूबसूरती मनुष्य जीवन की
एक ऐसी आभूषण है जो हर
कोई करते पसंद,मन-मस्तिष्क से।
देखते ही दिल कमल खिल।
चाहे हो मनुष्य की सुंदरता या
फूलों की उद्यान नदी,झरने या
प्रकृति की नैसर्गिक सुंदरता ।
सबको मन को भाता जीवन में,
सबका मन मोहित हो हरण।

-


16 HOURS AGO

खूबसूरती
खूबसूरती मनुष्य जीवन की
एक ऐसी आभूषण है जो हर
कोई करते पसंद।

-


16 HOURS AGO

आंखों में छुप रहा है गम ,
आंसू रूप निकल रहे हैं झर।

-


16 HOURS AGO

माता श्री
माता ही हमारी जान-प्राण-शक्ति,
हम उनके जिगर के टुकड़े।
माता की भूमिका अनुपम,अद्भुत।
माता जी के बिना बच्चों का सर्वांगीण
विकास संभव नहीं जीवन में।
मां की कारीगरी,कला-कौशल
से बच्चे सफल ,जिंदगी में मुस्कान।
बच्चों के लिए ही समर्पित जीवन।
क्योंकि हम रहते एक मिट्टी का पुतला,
माँ ही उसमें सार्गर्भित गुण से विभूषित।
मां की भूमिका जीवन में अपरंपार,
अवर्णनीय,अनोखी, अनूठा है ,
मां के बिना उत्तम जीवन संभव नहीं।
हर बुरी नजरों से बचाती मां।
मां की प्यारी ममता,आंचल का सुख
जीवन में कभी नहीं, किसी से प्राप्त।
हर गलती की माफी मां के पास।
सोच तू माँ ही इस दुनिया का निर्माण,
एक निर्माता के रूप में आती संसार में।
क्योंकि बच्चे का निर्माण,वही तो भविष्य
निर्माता होते संसार,समाज,परिवार,घर की ।
हर माँ से अनुरोध सदगुण डालें बच्चों में।
थोड़ी स्वार्थ में आकर जग को न बिगाड़।
यह दुनिया तो मां पर ही निर्भर है।
बच्चों को देव सादृश्य विशुद्ध ज्ञान विभूषित।
तब आ जाएगी दुनिया में कयामत।
लगेंगे सारी देवी देवता जग में विद्यमान।
होगी फूलों सा महका-महका दुनिया ।

-


Fetching Bhanu Priya Quotes