QUOTES ON #361

#361 quotes

Trending | Latest
18 OCT 2017 AT 19:21


The voids you left in my life is now occupied by your thoughts and the endless ocean of our memories.

-


29 MAR 2020 AT 14:03


प्यार बच्चे जैसा निश्छल और मासूम
होता है,हर धारणा से परे।

-


18 APR 2021 AT 18:27

………...

-



கசிந் தோடிய
கண்ணீர்த் துளிகளில்
கண்மைத் திட்டுக்களாய்
அவனின் நினைவுகள் !

-


27 FEB 2019 AT 8:32



रहमत की बारिश
ए मेरे मौला!
सब पर बनाए रखना
वीर सैनिकों को हर मुसीबत से बचाए रखना
फिर किसी मां की गोद सूनी न हो
ऐसी सब व्यवस्था करना
मुस्कान हर चेहरे पर बनाए रखना
दिलों में प्यार भरे रखना
अपनी खुदाई बरकरार रखना

-


2 MAR 2019 AT 15:42



Exams's tension

-


18 MAR 2019 AT 7:43

बिल्कुल सही कहा जी आपने भूतकाल
में जीना समझदारी नहीं है, कल चला
गया और कल कभी आता नहीं, आज ही
है हमारे पास जीने के लिए, "बीती बात
बिसारिये आगे की सुध ले"गया समय,
मरे हुए लोग और, मुंह से निकली बात
कभी भी नहीं लौटते, आज में जीना ही
बेहतर है, भूतकाल चला गया, भविष्य
किसी ने देखा नहीं,इसलिए वर्तमान में
ही जीना सीखो.

-


1 MAR 2019 AT 9:09

पक्की सोच मजबूत इरादे करते काम आसान,
मत सोचो है राह कंटीली, गर है पूरा विश्वास,
मन बन जाये काम को, है सब काम आसान,
मन में गर हो विश्वास तो ,दर्शन दें भगवान,
सोच को बदलो करो इरादा पक्का भली करेंगे राम,
अपना आपा छोड़कर, लक्ष्य पे रक्खो ध्यान,
मजबूत इरादा हो तो पर्वत भी दें राह बनाय
नदियाँ मार्ग दे उन्हें, जिनके भी इरादे हों पक्के,
नेक इरादा हो अगर ,दुश्मन भी भागे रण छोड़,
गर इरादे हों मजबूत तो , आसां हर काम लगे

-


6 MAR 2020 AT 17:28

नदियाँ और झरने देखे,
बढ़ने के सलाह देते,
बाग-बगीचे फूल देखे,
खुश रहने की सीख देते,
उंचे-उंचे पर्वत देखे,
अडिग रने का पाठ पढ़ाते,
अपार सागर को देखा,
शान्त भाव से जीना सिखाता,
दुख-सुख और आक्रमण भी देखे,
सबमें समान रहने का पाठ पढ़ाते..।

-


26 DEC 2020 AT 15:17

माँ

ख्वाहिशें बहुत होती है उसकी
पर परवाह कहां करती है

माँ सबकी खुशियों के बाद हीं
अपनी खुशियां चुनती है

सबके ख़्वाब पुरे हो जाये हर वक़्त
बस यही दुआ करती है

किसी को कुछ तकलीफ ना हो
इसकी हमेशा चिंता रहती है

ख़ुद को भूल चुकी है कब से
वो हममें ख़ुद को ढुंढती है

दुनिया घूमने की जैसे कोई चाहत नहीं
वो परिवार को दुनिया कहती है...

-