This world will be a safer place when the fear from the '' called danger '' will be removed..
-
अग़र कोई लडक़ी तुम पर भरोसा करती हैं तो
तुम…
उसके ज़िस्म से मत खेल जाना लाड़लो....
#नश्तर_मेरे_शब्द
#Psycho_Writer✍️
#Мя_NiЯwAnDaЯ ★★★-
मुझसे कभी भी मत कहना कि प्यार में सब कुछ जायज़ है।अच्छे-बुरे की समझ हम बखूबी रखते हैं।-
Gossiping with friend is one of the best methodology to relax yourself.
-
ഒന്നറിയുക.. അത്രമേൽ
ഞാനാരേയും സ്നേഹിച്ചിട്ടില്ല..
ഇത്രമേൽ ഞാനാരേയും
കാത്തിരുന്നിട്ടില്ല..
അത്രമേൽ...ഇത്രമേൽ
എന്റെ സ്നേഹം ആർക്കും
പകുത്തുനൽകിയിട്ടില്ല..-
" City "
मेरा शहर, पौड़ी, किसी जन्नत से कम नहीं है, मगर सरकारों की उपेक्षा से,यह अपनी पहचान नहीं बना पा रहा है। मुझे पौड़ी के उन समृद्ध लोगों से भी शिकायत है,जो एक मुकाम हासिल करने के बाद इसे भुला बैठे हैं। किसी भी स्थान की पहचान भौगोलिक के साथ-साथ, वहां के लोगों से भी होती है।
तो आइए, अपने पौड़ी को पहचान देने के लिए हम सब मिलकर कार्य करें और सरकारों को आइना दिखाएं।-
आप जिन बर्तनो में खाना खाते हो या जो वस्त्र पहनते हो, जहां निवास करते हो ,उसे धोने का कर्तव्य भी तुम्हारा है । अगर नही कर सकते तो उन बर्तनों में खाने योग्य या वो वस्त्र ओढ़ने के आप हकदार नही हैं ।
-
तुम्हारे साथ चलते-चलते
बहुत दूर निकल आए हैं
न रस्ते की फिक्र, न मंजिल की परवाह
बस तेरे भरोसे पर
सारा जग छोड़ आए हैं
जैसा भी रक्खे, तेरी रजा है
तेरे साथ जीने की बस इल्तजा है
-