QUOTES ON #14_APRIL

#14_april quotes

Trending | Latest
13 APR 2020 AT 22:07

जब तक ये नील गगन रहेगा
बाबा साहेब का ये चमन रहेगा

गुंजेगीं बाबा तेरे नाम की ही लहर
जब तक हैं संविधान ज़िंदा अमन रहेगा

तुम विश्व ज्ञाता नारी उद्दारकर्ता जीव ,
जीव को जीव बानाने वाले
कर जोड़ हमेशा तुम्हारा नमन रहेगा

हैं सौ सौ बार नमन उस माँ को जिसने
आपकों जन्म दिया , अमर हमेशा
ये दिन रहेगा



-


13 APR 2020 AT 23:38

कलम को पकड़, तुझे शिक्षित बनना है
दुश्मनो से ना डर, तुझे संगठित रहना है
कष्ट मिलेंगे तुझे इस मनुवादी दुनिया से
तू वीर बन तुझे संघर्ष करना है
उखाड़ फेक इन मनुवादियो को
तुझे संविधान बचाकर
इस देश के दुश्मनो से लड़ना है।

-


12 APR 2020 AT 17:34

चवदार तळ्याचा सत्याग्रह केला बा भिमाने,
अस्पृश्यांना पिण्यास पाणी खुले केले बा भिमाने,
नेते तर तेव्हाही होते सतराशे साठ पण
सन्मानाने जगण्याचा हक्क दिला बा भिमाने.
✍✍✍:-सुमित मेश्राम

-


14 APR 2020 AT 8:13

सबसे अलग कुछ कर गुजर गए वो भीम थे
दुनिया को जगाने वाले हमारे प्यारे भीम थे,

हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारों,
इतिहास को बनाने वाले हमारे भीम थे।
"भीमराव अंबेडकर "के
132वीं जन्मदिन की बधाई।

-