Sonu Mithoriya   (The_Rebel)
33 Followers · 18 Following

read more
Joined 16 August 2018


read more
Joined 16 August 2018
8 FEB 2023 AT 22:49

जिंदगी का कैल्कुलेशन बहुत बार किया।
लेकिन, "सुख-दुःख" का अकाउंट" कभी समझा ही नहीं!
जब टोटल किया तो समझ आया... "कर्मों" के सिवा कुछ भी बैलेंस रहता नहीं !

इसलिए हमेशा जरूरतमंद कि अपने स्तर पर मदद अवश्य करें।


-संस्था रक्तदान एक कोशिश...इंदौर
-9893773388

-


12 DEC 2021 AT 23:14

सभी आदरणीय व मित्र ध्यान दे!😊

आप सभी के सहयोग से काफी कपडे व अन्य वस्तुएँ इकट्ठा हो गई है। आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद ।🙏
दिनांक 19/12/2021 दिन रविवार को जरुरतमंदो को वस्त्र वितरित किये जायेंगे।

जो आदरणीय व मित्र साथ चलना चाहते है वो हमे समय से पहले सूचित करें।✌️
सेवा व सहयोग के लिए सम्पर्क करें।

रक्तदान एक कोशिश मानव कल्याण समिति इंदौर
सोनू मिथोरिया
☎️9039343569

-


15 AUG 2021 AT 2:10

हर शख्स अपने आप को,
भारतीय बताता है !
.
.
.
.
.
तीन रंग के तिरंगे को छोड़,
किसी एक विशेष को ,
अपनी पहचान बताता है।

-


15 AUG 2021 AT 1:47

कोख में मरती कलियों को,
जीवन देना अभी बाकी है,
भेड़ियों सी नजर रखने वालों की,
आंखें नोचना अभी बाकी है !!

आजाद तो कब के हो गए हम पर ,
आजादी का अहसास अभी बाकी है,
बढ़ते हुए भारत को,
सोने की चिड़िया बनाना,अभी बाकी है !!

(पूरी रचना अनुशीर्षक में पढ़ें👇)

-


16 APR 2021 AT 17:27

घर पर मरिजों को स्वास्थ्य लाभ हेतु मेडिकल इक्यूपमेन्ट--
सक्शन मशीन ,वॉकर ( सामान्य )
ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर ,आईवीस्टेण्ड
ऑक्सीजन सिलेन्डर | ( बॉटल चढ़ाने हेतु )
ऑक्सीजन फ्लो मीटर ,ट्रक्शन बेल्ट
व्हील चेयर ,घुटने के बेल्ट
पलंग ( फोल्डिंग ) ,बेडपान
एयर बेड ,फोल्डिंग गादी
बेडसर्पोटर ,बेडबेकरेस्ट
स्टिक हेडलसर्पोट ,स्टीक सामान्य
कमोड चेअर ( स्टेण्ड ) ,कमोडचेअर ( सामान्य )
नेब्युलाइज़र ( भाप मशीन ),वॉकर ( फोल्डिंग )

इत्यादि की आवश्यकता है,किसी के पास
उपलब्ध हो तो तुरंत संपर्क करें।
रक्तदान एक कोशिश, मानव कल्याण समिति
द्वारकापुरी,इंदौर
9039343569

-


29 MAR 2021 AT 22:28

विद्रोही....
न मिलता है वो गीता में न वो कुरआन से खुश है ,
न आया वो भजन सुनकर न वो अज़ान से ख़ुश है ,

उसे काफ़िर भी प्यारा है , उसे मोमिन भी प्यारा है ,
वो मालिक दो जहानों का भले इंसान से खुश है ।

तेरी पूजा - नमाज़ों की नहीं दरकार कुछ उसको ,
उसे दिखता है दिल तेरा , वो तेरे ईमान से खुश है।

तू बन हाफ़िज़ या हो पंडित कहाँ ये ग़र्ज़ है उसकी ,
वो मासूमों का है दिलबर , दिले - नादान से खुश है ।

वो चिड़ियों को खिलाता है , वो परिंदों को पिलाता है ,
वो सबसे प्यार करता है , वो हर इक जान से खुश है ।

-


24 MAR 2021 AT 13:52

सौ- सो लोगों का एक गुट बनाकर
एक टुकड़ी भीड़ को ये
मास्क पहनने की सलाह
दे रहे हैं
ये बचाव है, या प्रचार है।

-


24 MAR 2021 AT 0:07

ना हाथ थाम कर जाने से रोका,
ना झटक कर हाथ छुड़ाया हमने,

बस बड़ी खामोशी से खिल-खिलाते कुछ रिश्ते,
खामोशी के हवाले कर दिए हमने।

-


9 FEB 2021 AT 22:48

.
.
.
मन का एक-दूसरे में समर्पण।

-


29 DEC 2020 AT 22:21

सही पर सही और गलत पर गलत बोल देना मुझे,
उठा लेना तलवार, पर मारना मत मुझे।

हक है तुम्हे, बंदा हूं मै नादान...
इन पंक्तियों को दोबारा पढ़ोगे, तो समझ जाओगे मुझे।

(पूरी रचना अनुशीर्षक में पढ़ें।👇)

-


Fetching Sonu Mithoriya Quotes