QUOTES ON #सुनना

#सुनना quotes

Trending | Latest
13 AUG 2019 AT 8:09

कुछ लोग सुनते हैं।
कुछ लोग सुनाते हैं।
कुछ लोग सुनाई देते हैं।

-


10 JAN 2020 AT 17:00

सिक्कों की खनक हमेशा अच्छी लगती है
मगर कुछ सिक्कों की खनक होकर भी
हमें सुनाई नही देती।

-


27 MAY 2018 AT 5:26

दर्द लिखता हूँ
तो हजारों पढ़ने वाले
दर्द कहता हूँ
तो नहीं कोई सुनने वाला

-


10 FEB 2021 AT 22:54

Paid Content

-


10 FEB 2018 AT 2:04

"हाँ" सुनना हो तो "ना" कहना सीखो

-


12 JUL 2018 AT 21:51

मन के अंदर इतना शोर है
मुझे मेरी आवाज भी नहीं सुनाई देती

-


12 DEC 2017 AT 10:12

आदत थी उसे ऊँचा बोलने की;

अब उसे ऊँचा सुनाई देता है।

-


8 APR 2021 AT 12:18

अधिकांश लोग कहते हैं कि बात सिर्फ उनसे करो,
जिनसे बात करना सिर्फ आपको अच्छा लगता हो।
लेकिन मेरा यह मानना है, कि बातें उनसे ही करो,
जिन्हें आपकी बातें सुनना और समझना पसंद हो।

-


21 OCT 2018 AT 8:58

झूठ सुनते सुनते, सच कहना भूल गया

-


16 MAR 2019 AT 8:34

वही सुनता रहा मैं, जो तुम कहती रही
चाहता था जो सुनना मैं, तुमने वो कहा नहीं

-