QUOTES ON #वामन

#वामन quotes

Trending | Latest
11 DEC 2017 AT 21:47

वामन सा मेरा वक्त हुआ
दो पग में वजूद नाप गया !!

-



"ख़ूबी प्रातः
"वामन" स्वरूप में होती है।
जबकि
"ख़ामी" का स्वरूप
"विराट" होता है।
एक को देखना पड़ता है।
दूसरी ख़ुद ही दिख जाती है।।

-


14 JAN 2021 AT 10:45

सादगी____

"छू लिया नजरों से क़दमों को उनके,
एक वामन ने पूछा था मुहब्बत क्या होती है ।"

-


21 SEP 2018 AT 12:40

वामन था, ख़ुद में विराट था, तीन डग में,ब्रह्मांड तक का,,,
सुरक्षा का दायित्व था, बलि भी वचन का पक्का था...
स्वयं नारायण याचक बन जाए, इससे बड़ा गौरव क्या था...
#रूषि #
#1422 #
वामन जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏🕉️🙏

-


17 SEP 2021 AT 9:51

तीन पग भूमि मांग, पृथ्वी-स्वर्ग संग राजा बलि तारो,
श्रीहरि नारायण-भगवान विष्णु के पंचम वामनावतार।

-