समझदार इंसान का दिमाग ज्यादा
चलता है और मूर्ख व्यक्ति की जुबान।
"हिमांशु बंजारे"
-
ताकता शून्य को घंटो एकटक
मूर्ख मुहर मुख में लगवाकर
बड़ा समझदार बनता पहले
दूसरों को वो समझाकर
-
🖕🖕🖕अब लोग इसको भी spam करार देने लगे है धन्य हो मेरे yourquote के लालो 😌😀🤓🤗😇
-
अभी-अभी बोध प्राप्त हुआ,
मुर्खों में ज्ञान बाँटना भी एक मुर्खता हैं...-
दुनिया तो मुर्ख बन जाती है मेरी मुस्कान देख,
तलाश उसकी है जो आंखो की नमी पहचान ले।-
मै अनजान मुर्ख पागल तेरे प्यार को समझ ना पाया,,
बहकती उड़ती बातों को मैं झेल ना पाया..
क्या क्या न कहा मेंने तुझको, शैतान जो सवार था मेरे
मन मैं..
तुझ संग बीताए पल को मैं एक झूठ समझ पाया..
-
गुणी मनुष्य के साथ रहोगे तो गर्वित महसूस करोगे,
मुर्खो के साथ रहोगे तो सिर्फ जिल्लत ही सहोग !-
समझदार व्यक्ति जब मूर्ख को सलाह देने लगता है तो सबसे बडी़ मूर्खता करता है
( नीलू )-
मूर्खों की दुनियाँ में समझदार की वक़त कहाँ (२)
अक्कल का अकाल होता इनके पास,
होशियारी की ताकत इनमें कहाँ।-