#अतीत के पन्ने   (⭐Gnp【नीलू】)
633 Followers · 1.2k Following

read more
Joined 29 July 2017


read more
Joined 29 July 2017

गुजरे वक्त के साथ कुछ वक्त गुज़ारा जा सकता है सुकून के साथ अगर वर्तमान दुखी किए जाता हो। दो पल मुस्कुरा के देख मुखड़ा खिल उठेगा।

-



जा छोड़ दिया तेरा हाथ,
होगी तुझसे न मुलाकात।
तू डाल-डाल मैं भी पात,
दी तूने शह तो मैंने मात।

-



अंधेरी सर्द रातों में प्रेम की तलाश है तो जाकर किसी फुटपाथ या झोपड़ी पर जाकर अलाव जला और सिकुड़ी ठिठुरी देह पर गर्म कंबल उड़ा आ देख कितना प्रेम बरसेगा! यूँ बेवफाओं के पीछे भागकर क्या मिलेगा सिवा आँसुओं के....

-



एक मछली पूरे तालाब को ज्यों गंदा कर देती है ,ठीक उसी तरह एक अवगुण सौ गुणों को धूमिल कर देता है। यहाँ लोग दोषों की ओर अधिक ध्यान देते हैं। काश दूसरे के गुणों को खोजकर दुनिया में गुणों का प्रसार करते। व्यक्ति लाख बुरा सही पर सौ अवगुणों में एक गुण वो अवश्य रखता है। ढूँढकर तो देखिए।

-



तुम इतने भिन्न-भिन्न विचार संजोते हो पर कहाँ से?
हमारे मन में बस एक ही विचार क्यों तिरता है?
कभी उठता कभी गिरता है दाएँ- बाएँ फिरता है,
पल भर ओझल होकर आँख-मिचौनी सी करता है।

-



"गुबार और गुब्बारा
दोनों फूट पड़ते हैं
विचारों की आग से
वायु के दाब से"

-



अनसुलझे सवाल
मन में उठाते बवाल,
पूछा था कितनी बार!
गई हार!...

-



पंतग- जिन्दगी
कभी आसमां पर
कभी धरा पर!

-



ख़त लिखना ,
फिर पहुँचाना
महीनों जवाब के
इंतजार की बेताबी
का आनंद अब कहाँ ?

-



तसव्वुर में तेरी कभी जीते रहे कभी मरते रहे,
कभी हंसके कभी रोकेे आँखों में अश्क भरते रहे।
हकीकत में जिन्दगी उतनी आसान कब होती है,
तस्वीर आँखों में उतरी जबसे तेरी तारे गिनते रहे।

-


Fetching #अतीत के पन्ने Quotes