मारना , मरना
ये क्या इश्क़ की इल्म होगी।।
अच्छे से याद करो
वो कोई साउथ की फ़िल्म होगी।।-
17 NOV 2019 AT 10:11
18 JUN 2021 AT 8:37
मरते तो हैं वो हम पर मगर किसी को बताते नहीं
ये मौत का है खेल मियाँ हम ये खेल आज़माते नहीं-
12 AUG 2017 AT 20:09
सियासी साज़िशें कहो या लापरवाही
मदरसों पर टंगे झंडे याद रहे
मरते बच्चे भुला दिए गए
ना कोई राष्ट्रवादी पत्रकार आया
ना कोई नेता का ट्वीट
सब अपने अपने कामो में व्यस्त रहे-
17 JUL 2020 AT 15:06
तुम्हारी इतनी सी मुस्कराहट के लिए हम तरसते है,
बस इतनी ही अपनी खुशी के लिए तुम पे हम मरते है।-
20 MAY 2020 AT 2:31
तेरी दुआ भी क्या दुआ होंगी.
एक दिन यूं ही मर जायेंगे..
तुम पर मरते-मरते..!!-
28 AUG 2019 AT 0:44
ये तेरे ही दिए ज़ख्म है जिन्हें
दिन रात भरते हैं
मोहब्बत करके तुमसे हम
दिन रात मरते हैं-
31 MAY 2019 AT 18:49
दबे दबे से रहते है, यूँ सरेआम नही होते,
कुछ रिश्ते महसूस होते हैं बस,इनके नाम नही होते।।।।-
22 JUL 2017 AT 21:52
पल पल मरते रहे
खुद से ही घिन करते रहे,
कया सिला दिया आपने भी हमें,
जब पता चला कि गलत लोगों के
लिए कड़वाहट हम भरते रहे-