QUOTES ON #भूत

#भूत quotes

Trending | Latest

कड़ियों से
जुड़ती हैं कड़ियाँ

कहीं हाथ पैर बँधे
कहीं मुँह में बेड़ियाँ



ऐसे ही
चल पड़ती है 'श्रृंखला'

//अनुशीर्षक

-


6 OCT 2017 AT 12:51

किताबें 📚📚 यात्रा हैं,,भुत ☝ से भविष्य ✌ की.......





Trying to understand this line of mine will give a very deep meaning..

Thank you

-


27 DEC 2019 AT 20:47

कच्चे धागे कभी मज़बूत नहीं होते
कबूतरों से अच्छे दूत नहीं होते
तूने खुद ख़ौफ़ पैदा कर रखा है बेनाम
ये आत्मा होती है आदमी की भूत नहीं होते

-


3 MAR 2018 AT 23:56

न जाने उसपे कौन सा भूत चढ़ गया
एक ही रात में वो मेरी सारी कविता पढ़ गया

-


9 AUG 2020 AT 21:30

[ आज हम बताते हैं कि आप 👭👫लोगों को भूत 💀💀 क्यों नहीं दिखते हैं ]

भूत👻👻 दिखते नहीं है पर होते हैं ,
हमारे आस-पास ही कहीं बैठे🙀🙀 होते हैं ।
अगर हम उन्हें देखना😲😲 चाहे तो भी ,
नहीं देख 🙈🙈सकते हैं क्योंकि ।।
भूत👻👻 मन की आंखों👀👀 से नहीं ,
शैतान 💀💀वाली आंखों👁️👁️ से दिखते हैं ।

और हम उम्मीद करते हैं कि आप लोग शैतान नहीं हैं बस इसीलिए आप लोगों को भूत नहीं दिखते हैं
😜😜😜😛😛🧐🧐😛😛😜😜😜

-


4 MAY 2020 AT 19:03

कुछ समय पहले तक, जब कभी,
वर्तमान में मेरा
दम घुटने लगता था,
मैंने भूत की खिड़की खोलकर
सांस लेने का प्रबंध किया।

भूत की भूली बिसरी यादों
कुछ देर निहारकर,
उन पर जी भर कर रोकर
वर्तमान की समस्याओं से भी कुछ
तसल्ली मिलती रही।

मगर अब लगता है कि मानो
वो खिड़की बंद हो गई हो।
और मैं इस बात पर रो भी नहीं सकता
कि मेरे पास रोने के लिए कुछ नहीं है।

-


13 JAN 2020 AT 11:30

भूत दो तरह के होते हैं।
एक जो शरीर तो छोड़ चुके होते हैं मगर दुनिया नहीं।
दूसरे जो दुनिया छोड़ चुके होते हैं मगर शरीर नहीं।

-


15 MAY 2017 AT 18:02

यौरकोट की हवेली में आकर
लिखने का भूत चढ़ गया है

-


24 SEP 2020 AT 0:20

तलाश में रहो आस में नहीं
मिल जाए इश्क़ तो ठीक
नहीं तो भूलना भी सीखो
वरना घरवाले तो बैठे ही हैं
इश्क़ का भूत उतारने के लिए
😂😂😂😂

-


31 JUL 2020 AT 7:53

काश ऐसा होता ,मैं तुझे याद करता
तू मेरे सामने होती, काश तु भूत होती।

-