निर्बल हैं हम आपसे बल का वरदान
माँगते है
करूणा भरी आंखों से शांति का सुख
माँगते है
श्रद्धा व मेहनत का अपना प्रभु हम
फल माँगते है
विश्वकर्मा पूजा के दिन आपका स्नेह
मांगते हैं.🙏-
।।श्री हरिll
शांताकारम भुजंगशयनम पद्मनाभम सुरेशं
विश्वाधारम गगन सदृशम मेघवर्ण शुभांगम।
लक्ष्मीकांतम कमलनयनम योगिभिर्ध्यानगम्य
वंदे विष्णु भव भय हरम सर्व लौकेक नाथम।।
💮देवशयन आषाढ़ी एकादशी की मंगलकामना💮-
न्याय के देवता, ज्ञान और पराक्रम के प्रतीक भगवान_विष्णु जी के छठे अवतार भगवान_परशुराम_जन्मोत्सव की समस्त देशवासियों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं 🚩
अपने तप व पराक्रम से समाज में समता और न्याय की स्थापना करने वाले भगवान परशुराम के आदर्श युगों-युगों तक मानवजाति की प्रेरणा का केंद्र रहेंगे।-
परशु और तप, ये दोनों वीरों के ही होते श्रृंगार...
क्लीव न तो तप ही करता है, न ही उठा सकता है तलवार... तप से मनुज दिव्य बनता है, षड् विकार से लड़ता है... तन की समर-भूमि में लेकिन काम खङ्ग ही करता है... मुख में वेद, पीठ पर तरकश, कर में कठिन कुठार विमल,... शाप और शर, दोनों ही थे, जिस महान ऋषि के सम्बल... आज जयंती है उसी महामुनि बलशाली की, भृगु के परम पुनीत वंशधर, व्रती, वीर, प्रणपाली की...
#रामधारी सिंह दिनकर जी की रश्मिरथी के अंश, द्वितीय सर्ग, भाग दो से...-
बढ़ चुका है धरती पे हद से ज्यादा पाप
कहीं हो रहा है रेप तो
कहीं है भ्रषटाचार
ये सब सुन के दिल होता है बहुत निराश
कहते है कलयुग है होंगे ऐसे ही काम
सब देख के भी ना जाने लोग
क्यूं करते अंधे और गूंगे बहरे होने का काम
धीरे-धीरे कर रहा है इंसान चीजो का विनाश
पर भुगतना भी तो पड़ेगा किए जो है गलत काम
भगवान भी सोचता होगा मैने क्या बनाई थी दुनिया
और यहां कर रहा है इंसान कितना घोर काम
यहां तो हर इंसान कर रहा है मेरी बसाई दुनिया का नाश
आने वाले समय में और बढ़ेगा इस धरती पे पाप
ऐसे ही तो होगा कलयुग समाप्त
फ़िर से धरती पे विष्णु जी कल्कि के रूप में लेंगे अवतार
विष्णु जी ही करेंगे सब पापों का सर्वनाश।।
-
कार्तिक मास की देव प्रबोधिनी एकादशी का पर्व,
भगवान शालिग्राम और तुलसी के विवाह का पर्व,
भगवान श्री हरि विष्णु के नींद से जागने का पर्व,
तुलसी मां को धूप, दीप, रोली, सिंदूर, चंदन संग,
वस्त्र अर्पित कर, विधि-विधान से पूजन का पर्व।-
भक्त की पुकार सुनकर, रक्षा को प्रभु आते है,
खंबे को फाड़ करके, नरसिंह अवतार धाते है।-
कार्तिक मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी का पर्व,
भगवान विष्णु संग महेश की पूजा का पर्व,
श्रीसुक्त, विष्णुसहस्त्रनाम के पाठ का पर्व,
सुख-समृद्धि, आरोग्य की प्राप्ति का पर्व,
स्वर्ग के द्वार खुलने का श्रीबैकुंठ चतुर्दशी व्रत।-