लेकिन टटोलना जरूर मुझे
अपनी जिंदगी के हर हिस्से हर कोने में
ढूंढने की कोशिश जरूर करना मुझे
किसी हिस्से किसी कोने में जो न मिलूं तो
सुन अपनी जिंदगी से दूर कर देना मुझे-
Happy with my angel and my loving husband❤
ODIS... read more
पहले थे अंजान
फिर हुई पहचान
विचारों का हुआ आदान प्रदान
बन गए एक दूसरे के मेहमान
शुरू हुआ सफर फिर एक ऐसा
रोक पाना जिसे हुआ था नाकाम
बंध गए एक रिश्ते में ऐसे
जिसका नहीं था कोई नाम
चलते चलते दूर निकल गए
हाथ थामे बस आगे बढ़ते रहे
उतार चढ़ाव कई आए और गए
विश्वास की डोर को बस थामे रहे
देखा न कभी फिर पीछे मुड़के
हसीं पलों को अपने साथ लेते चले
छोड़ा सब कुछ पीछे नहीं था जो काम का
सुनहरी यादों की गठरी बस अपने संग ले चले
एक अंजान से हुई थी पहचान
फिर बन गए थे दोनों मेहमान
बंध गए थे एक ऐसे प्यारे रिश्ते में
जिसको चाहिए नहीं था कोई नाम-
हां में हां मिलाना नहीं आया
किसी किताब ने ऐसा नहीं पढ़ाया
पसंद इसलिए किसी को नहीं आया
क्योंकि रिश्ता ऐसा निभाना नहीं आया-
कहानी कहां से शुरू हुई
ये कौन जाने
कहानी कहां खत्म होगी
ये भी कौन जाने
सीरा कहां छूटा था ये कौन जाने
सीरा कहां जुड़ेगा ये भी कौन जाने
सोच मेरी जहां खत्म होती है
तेरा वहां से शुरू होता है
होगा वही जो तू चाहेगा
तेरी मर्जी जो चाहे वो करेगा
समय नहीं आया है तो
समझ कहां से आएगा
जब वो वक्त आएगा तब
सब समझ आ जाएगा
अब तक जो नहीं हुआ
वो भी हो जायेगा
अब तक जो नहीं सोचा
वो भी हो जायेगा
तू जाने मन की सारी बात
मेरा सब है अब तेरे हाथ-
Efforts when offered
with dedication and devotion
Miracles do happen
Destinies do change-
सुन ले मेरी पुकार
सब कुछ है आकार
बस एक तू है निराकार
आके मुझे भी दे तार
है मेरे प्रभु मेरे सरकार-
कर सकूं अपनी भक्ति
इतनी कहां मुझमें शक्ति
पड़ जाए तो आपकी कृपा दृष्टि
उलझन से मिल जाए मुझे मुक्ति-