Nuri Agrawal   (Nuri)
2.1k Followers · 35 Following

read more
Joined 13 May 2020


read more
Joined 13 May 2020
AN HOUR AGO

.....

-


10 HOURS AGO

"भाव"
इसी से है सब कुछ
वरना कुछ नहीं

तू "भाव" का भूखा
मैं "ढूंढती" तुझे उसी में

तू "प्रेम" से खाता
मैं "खुश" उसी में

-


17 HOURS AGO

तो सोच और समझ से परे था
जुड़ने न पाए करते करते भी
रिश्ता ये बेजोड़ जुड़ रहा था

लाख कोशिशों के बावजूद भी
नजदीकियों के ओर रुख कर रहा था
हां नीव पक्की ये अपनी कर रहा था
कुछ तो था जो बंधन अनोखा जुड़ रहा था

-


22 HOURS AGO

"oye"
"tuk tuk"
see "teddy" का की हाल "hoing"
"you" को कोई फर्क नहीं "pading" ??

"haan haan"
me "janing"
"you" को कोई फर्क नहीं "pading"
"you" सुकून से "rahing"

"for your kind information"
when किसी के हाथ में सज "jaaing"
"you" ढूंढते रह "jaaing"

"o hello"
then कुछ भी नहीं कर "paaying"
"hand" मलते ही रह "jaaing"

"sun sun"
इसलिए "time" रहते "यू" संभल "jaaing"
वरना बड़ा "pacchtaaing"

-


YESTERDAY AT 15:18

पिया हुआ ज़हर उगलना
और वक्त रहते
मरते हुए रिश्ते को बचाना

-


YESTERDAY AT 14:38

वक्त खुद ये बताता है
बेशक जियो जिंदगी अपनी शर्तों पर
शर्त हारने में देर नहीं लगाता है
कौन अपना कौन पराया
वक्त आईना जरूर दिखाता है
कौन काम आता है
वक्त खुद ये बताता है

-


YESTERDAY AT 12:08

ईश्वर का
कि तुम हो कितने खुशनसीब
( शेष अनुशीर्षक में... )

-


YESTERDAY AT 10:53

दीमक लगा किया कमज़ोर
रिश्तों की डोर को...
(शेष अनुशीर्षक में...)

-


4 JUL AT 21:24

खुश रहना भी एक कला है
संतुष्ट हूं देखो सूरजमुखी कह रहा है
चाहे तपाओ चाहे जलाओ
तब भी ये दिल तेरी ओर हो चला है

-


4 JUL AT 15:50

चमत्कार भी वहीं देखने को मिलता है
जहां विश्वास अटूट और भरोसा मजबूत होता है

-


Fetching Nuri Agrawal Quotes