Nuri Agrawal   (Nuri)
2.1k Followers · 38 Following

read more
Joined 13 May 2020


read more
Joined 13 May 2020
26 APR AT 10:21

सामान जितना, कम होगा ।
सफर उतना, आसान होगा ।।

-


20 APR AT 12:05

हमने थामा है हाथ कांटों का
फूलों से दोस्ती करने का कोई शौक नहीं

आसान राहों से होकर मंजिल पाना
इसमें कोई बड़ी बात नहीं

पथरीले पहाड़ों से होकर भी हार न मानना
ये किसी बड़ी जीत से कम नहीं

-


19 APR AT 7:03

आना ही है जिंदगी में मेरे तो
एक समझ लेकर आना
जो समझे मुझे

आने से पहले तय कर लेना
एक समझ चाहिए जो समझे
मेरी भावनाओं को

बस तब ही आना क्योंकि
इसके बिना रिश्ते का
कोई अस्तित्व नहीं

-


17 APR AT 21:12

तभी जीना आ गया
सबको पसंद चेहरे पर सजी मुस्कान
इसलिए आंखों को आँसू पीना आ गया

-


17 APR AT 17:09

फिर सोचते हैं अधिकार नहीं है इसका हमें

क्योंकि तार जुड़े हैं कई ऐसे हमसे जो
हमें देख तरोताज़ा महसूस करते हैं

थक जाते हैं कभी कभी हम
लेकिन थकने का अधिकार नहीं है हमें

-


17 APR AT 14:28

हम खुद में बेहतर नहीं बेहतरीन हैं
और ये जवाब देना सबको मुमकिन नहीं है

-


16 APR AT 22:07

जिनका
विश्लेषण करना जरूरी था
क्योंकि
तेरे आने से पहले
और
तेरे आने के बाद
जिंदगी
कितनी बदल गई
हिसाब
उसका भी करना जरूरी था

-


16 APR AT 21:48

धूप बारिश कड़ाके की ठंड को
जिसने दी हो अकेले मात
उससे तुम न ही करो
हद की बात

-


16 APR AT 21:22

जितना पीछे जाऊंगी
उतना आगे आऊंगी
आज नहीं कल
कल नहीं तो परसों
मगर आऊंगी जरूर

-


16 APR AT 12:45

तो कहूंगी उससे
तुझमें भी तो दाग है
फिर भी देख तेरी चांदनी तेरे साथ है

चांद ओ चांद मेरी कहानी तुझसे कहां अलग है
बस किरदार यहां उलट पलट है
जैसी भी हूं स्वीकार हूं
यही बनाता उसे औरों से अलग है

-


Fetching Nuri Agrawal Quotes