.....
-
Happy with my angel and my loving husband❤
ODIS... read more
"भाव"
इसी से है सब कुछ
वरना कुछ नहीं
तू "भाव" का भूखा
मैं "ढूंढती" तुझे उसी में
तू "प्रेम" से खाता
मैं "खुश" उसी में-
तो सोच और समझ से परे था
जुड़ने न पाए करते करते भी
रिश्ता ये बेजोड़ जुड़ रहा था
लाख कोशिशों के बावजूद भी
नजदीकियों के ओर रुख कर रहा था
हां नीव पक्की ये अपनी कर रहा था
कुछ तो था जो बंधन अनोखा जुड़ रहा था-
"oye"
"tuk tuk"
see "teddy" का की हाल "hoing"
"you" को कोई फर्क नहीं "pading" ??
"haan haan"
me "janing"
"you" को कोई फर्क नहीं "pading"
"you" सुकून से "rahing"
"for your kind information"
when किसी के हाथ में सज "jaaing"
"you" ढूंढते रह "jaaing"
"o hello"
then कुछ भी नहीं कर "paaying"
"hand" मलते ही रह "jaaing"
"sun sun"
इसलिए "time" रहते "यू" संभल "jaaing"
वरना बड़ा "pacchtaaing"-
वक्त खुद ये बताता है
बेशक जियो जिंदगी अपनी शर्तों पर
शर्त हारने में देर नहीं लगाता है
कौन अपना कौन पराया
वक्त आईना जरूर दिखाता है
कौन काम आता है
वक्त खुद ये बताता है-
खुश रहना भी एक कला है
संतुष्ट हूं देखो सूरजमुखी कह रहा है
चाहे तपाओ चाहे जलाओ
तब भी ये दिल तेरी ओर हो चला है-
चमत्कार भी वहीं देखने को मिलता है
जहां विश्वास अटूट और भरोसा मजबूत होता है-