सामान जितना, कम होगा ।
सफर उतना, आसान होगा ।।-
Happy with my angel and my loving husband❤
ODIS... read more
हमने थामा है हाथ कांटों का
फूलों से दोस्ती करने का कोई शौक नहीं
आसान राहों से होकर मंजिल पाना
इसमें कोई बड़ी बात नहीं
पथरीले पहाड़ों से होकर भी हार न मानना
ये किसी बड़ी जीत से कम नहीं-
आना ही है जिंदगी में मेरे तो
एक समझ लेकर आना
जो समझे मुझे
आने से पहले तय कर लेना
एक समझ चाहिए जो समझे
मेरी भावनाओं को
बस तब ही आना क्योंकि
इसके बिना रिश्ते का
कोई अस्तित्व नहीं-
तभी जीना आ गया
सबको पसंद चेहरे पर सजी मुस्कान
इसलिए आंखों को आँसू पीना आ गया-
फिर सोचते हैं अधिकार नहीं है इसका हमें
क्योंकि तार जुड़े हैं कई ऐसे हमसे जो
हमें देख तरोताज़ा महसूस करते हैं
थक जाते हैं कभी कभी हम
लेकिन थकने का अधिकार नहीं है हमें-
जिनका
विश्लेषण करना जरूरी था
क्योंकि
तेरे आने से पहले
और
तेरे आने के बाद
जिंदगी
कितनी बदल गई
हिसाब
उसका भी करना जरूरी था-
धूप बारिश कड़ाके की ठंड को
जिसने दी हो अकेले मात
उससे तुम न ही करो
हद की बात-
जितना पीछे जाऊंगी
उतना आगे आऊंगी
आज नहीं कल
कल नहीं तो परसों
मगर आऊंगी जरूर-
तो कहूंगी उससे
तुझमें भी तो दाग है
फिर भी देख तेरी चांदनी तेरे साथ है
चांद ओ चांद मेरी कहानी तुझसे कहां अलग है
बस किरदार यहां उलट पलट है
जैसी भी हूं स्वीकार हूं
यही बनाता उसे औरों से अलग है-