Nuri Agrawal   (Nuri)
2.1k Followers · 35 Following

read more
Joined 13 May 2020


read more
Joined 13 May 2020
10 HOURS AGO

लेकिन टटोलना जरूर मुझे

अपनी जिंदगी के हर हिस्से हर कोने में
ढूंढने की कोशिश जरूर करना मुझे

किसी हिस्से किसी कोने में जो न मिलूं तो
सुन अपनी जिंदगी से दूर कर देना मुझे

-


20 HOURS AGO

पहले थे अंजान
फिर हुई पहचान
विचारों का हुआ आदान प्रदान
बन गए एक दूसरे के मेहमान

शुरू हुआ सफर फिर एक ऐसा
रोक पाना जिसे हुआ था नाकाम
बंध गए एक रिश्ते में ऐसे
जिसका नहीं था कोई नाम

चलते चलते दूर निकल गए
हाथ थामे बस आगे बढ़ते रहे
उतार चढ़ाव कई आए और गए
विश्वास की डोर को बस थामे रहे

देखा न कभी फिर पीछे मुड़के
हसीं पलों को अपने साथ लेते चले
छोड़ा सब कुछ पीछे नहीं था जो काम का
सुनहरी यादों की गठरी बस अपने संग ले चले

एक अंजान से हुई थी पहचान
फिर बन गए थे दोनों मेहमान
बंध गए थे एक ऐसे प्यारे रिश्ते में
जिसको चाहिए नहीं था कोई नाम

-


YESTERDAY AT 8:09

हां में हां मिलाना नहीं आया
किसी किताब ने ऐसा नहीं पढ़ाया
पसंद इसलिए किसी को नहीं आया
क्योंकि रिश्ता ऐसा निभाना नहीं आया

-


6 SEP AT 21:20

अंत ही सर्वोतम है
क्योंकि
मौन प्रारंभ है

-


6 SEP AT 18:58

कहानी कहां से शुरू हुई
ये कौन जाने

कहानी कहां खत्म होगी
ये भी कौन जाने

सीरा कहां छूटा था ये कौन जाने
सीरा कहां जुड़ेगा ये भी कौन जाने

सोच मेरी जहां खत्म होती है
तेरा वहां से शुरू होता है

होगा वही जो तू चाहेगा
तेरी मर्जी जो चाहे वो करेगा

समय नहीं आया है तो
समझ कहां से आएगा

जब वो वक्त आएगा तब
सब समझ आ जाएगा

अब तक जो नहीं हुआ
वो भी हो जायेगा

अब तक जो नहीं सोचा
वो भी हो जायेगा

तू जाने मन की सारी बात
मेरा सब है अब तेरे हाथ

-


6 SEP AT 10:58

Efforts when offered
with dedication and devotion

Miracles do happen
Destinies do change

-


28 AUG AT 19:06

जो चाहिए
पहले वो देना सीखो
फिर चाहे
वो सम्मान हो या कुछ और

-


28 AUG AT 11:14

"रिश्ता" "दिमाग" से नहीं
"दिल" से "निभा" के देखिए
"कैप्शन"

-


25 AUG AT 15:23

सुन ले मेरी पुकार

सब कुछ है आकार
बस एक तू है निराकार

आके मुझे भी दे तार
है मेरे प्रभु मेरे सरकार

-


25 AUG AT 13:03

कर सकूं अपनी भक्ति
इतनी कहां मुझमें शक्ति

पड़ जाए तो आपकी कृपा दृष्टि
उलझन से मिल जाए मुझे मुक्ति

-


Fetching Nuri Agrawal Quotes