भाई मेरे लिए आप हों खुदा का एक फरिश्ता।
आपकी यह लाड़ली अनुजा अटूट रखेगी यह रिश्ता।।।-
एक अनोख नातं.,
असं म्हटलं जाते....
आई नंतर जर जगात तुमच्यावर जीव
टाकणारी कोणी असेल तर ती म्हणजे
बहिण असते.,
गुणांचं भरभरून कौतूक करते.,
आणि अवगुणांवर शिताफीने पांघरुण
घालते., अशीच आहे ही वेडी जी रक्ताची
नाही , पण हक्काची आहे.,
अशा माझ्या जीवलग बहिणीला
व सोबतच माझ्या मैत्रिणीला 🤞🏻
वाढदिवसाच्या प्रेममय आभाळभर
शुभेच्छा..... love uhhhh yaarrrr 😘❤-
हमारे रिश्ते में कायम मधु जैसी मिठास रहे
हो सके तो जिंदगी भर हमारा साथ रहे-
बादलों से भी ऊपर रहे सदा आपकी उड़ान
हवाओं से कह दिया है घूमा लाए आपको सारा जहान-
हर पंछी गाए आपके लिए मधुर तराना
तितलियां भर दे आपके जीवन में रंगीनियां-
फूलों से कह दिया है हर रोज़ खिलते रहें आपके लिए
कांटों से कहा औकात में रहो, यह रिश्ता अहम है मेरे लिए-
यह रिश्ता मांगा था मैंनें टूटते तारे के पास
वाह ज़िंदगी ! मिलीं हैं अनुजा मुझे बहुत खास-
रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है
हमनें इस रिश्ते को दिल और प्यार से अपनाया है-