QUOTES ON #पासवान

#पासवान quotes

Trending | Latest
2 NOV 2020 AT 12:52

वह है मेरी हमउम्र, हमजबां और हमसफर भी l
इश्क़ करने को शायद ये वजह काफी है ll

है होती नहीं मुकम्मल ये दास्तां हमारी l
हो ना हो आपस में अभी ग़िला काफी है ll

मुतमईन हूं कि इश्क़ है उनको हमसे भी l
असर दिखने में अभी असरार काफी है ll

महबूब में है नजाफ़त,नज़ाकत और नज़र भी l
दिल लगाने को तो बस एक झलक काफी है ll

हर पहलू में था नातमाम मैदान-ए-इश्क़ में l
इब्तिला ही सही मगर इश्तियाक़ काफी है ll

इश्क़ इल्लत नही ख़ुदा की नेमत है अनिकेश l
इसे मिटाने को जहां में पासवान काफी है ll

-


25 OCT 2017 AT 17:26

इश्क के रास्ते अब तो कुछ अंजान लगते हैं,
खुशी के दर पे दस्तक दे रहे वो अंजान लगते हैं,
वफा का एेसा मंजर आया है कि रास्ते भटके हैं,
जुनून था कर दिखाने का जो,
वो आज सुध-बुध से बैठे हैं,
जुस्तजू थी जो पाने कि
वो आज खामोश कैसे हैं,
तेरी इनायत में हम तेरे पासवान बन बैठे हैं...

-


17 MAY 2020 AT 0:03

मुलायम भी आएंगे, लालू भी आएंगे,,
हेमा भी आएगी , और ममता भी आएगी,,

सोनिया भी आएगी , और रामविलास भी आएंगे,,
और फेकू भी तुम्हारे पास आएंगे,,

लेकिन__ए मेरे गरीब भाई मजदूरों
जब चुनाव होंगे,,
लेकिन तुम अपने
पैरों के छालों को मत भूल जाना…¡

-


2 JUL 2021 AT 21:33



पासवान बन सको किसी की खुशियों का,
ये हर बार मुमकिन तो नहीं. . .

पासवान बन सको किसी की खुशियों का,
ये हर बार मुमकिन तो नहीं. . .

कभी कभी
किसके चेहरे की मुस्कुराहट का सबब बनाना ही सुकून दे जाता है





-