नोटों ने सिक्कों से दोस्ती की
तो फटना लाजमी था।-
काश इंसान भी नोटों की तरह होते हैं,
रोशनी की तरफ़ करके देख लेते असली है या नक़ली...!-
मुझे ना किसी से उपर जाना है ,
ना किसी से नीचे आना है
मुझे सिर्फ पैसा कमाना है
ये दुनिया है जनाब
यहां बात होठों से नहीं
नोटो से होती है..🔥-
सरपरस्ती में रहना पसंद नहीं हमारे
दिल को अरे हमने आज तक नोटों में
भी रबड़ नहीं लगया-
आजकल रोटी की भूख से नहीं,
नोटों की भूख से पेट भरने लगा है ।
जिसे नोटों की भूख हो,
उसे रोटी की भूख लगती ही कहाँ है ।।-
तुम्हारे जीवन में सुख शांति इसलिए नहीं,
क्योंकि तुम्हारे लिए संवृद्धि का मतलब सिर्फ़ नोटों के ढ़ेर से हैं।-
काश् इंसान भी नोटों की तरह होते, रोशनी की तरफ करके देख लेते की असली है या नकली !!
-
जो बिक गया कुछ नोटों में
उसे इंसान कैसे कह दूं
ज़मीर जानवरों में देखा
है जिंदा मैंने-
काश..इंसान भी नोटों की तरह होते...
रोशनी की तरफ करके देख लेते असली है या नकली.... ❤️🙏-