QUOTES ON #धमकाना

#धमकाना quotes

Trending | Latest
16 OCT 2019 AT 14:59

डराना भी जरूरी था,
धमकाना भी जरूरी था,
उन्हें अपनी ताक़त का,
एहसास कराना भी जरूरी था..!

-


21 FEB 2019 AT 14:49

वो धमकियां देने से बाज़ आते क्यूँ नही
हम सुनकर और डर जाते क्यूँ नही..😊

-


30 APR 2024 AT 0:41

बहुत डराया है उसने मुझे, और धमकाया है उसने मुझे।
खुद प्यार जताया है उसने मुझे, फिर दर्द-ए-फरमान सुनाया है उसने मुझे।
मेरे मन को चोटें दी हैं कई बार,
दिल में जख्म दिया है उसने मुझे।

-


16 OCT 2019 AT 15:58

डराना तेरा,धमकाना तेरा,मुश्किल हुआ सब सह पाना,
शब्दों में क्या,आँखों में देख,मुश्किल तेरे बिन रह पाना,
बन पीड़ अब ये डसती मुझे,ये तन्हाई तेरे इस प्यार में,
दिल में जरा तू झांक मेरे,मुश्किल मेरा कुछ कह पाना,

-