QUOTES ON #डायलॉग

#डायलॉग quotes

Trending | Latest
17 DEC 2021 AT 15:46

जानते हो ये जो भीड़ जमा है तुम्हारे चारो ओर एक दिन छट जाएगी,फिर तन्हा क्या करोगे तुम ।माना आज तुम्हे मेरी क़द्र नही है ।जब अंधेरे घने होंगे सिर्फ़ आकाश में तारे ही नजर आएंगे।तब उन तारो में ढूढना मुझे, तुम्हे उन तारो में होले से मुस्कुराते नजर आएंगे।शायद उस वक्त तुम्हारी आँखे नम हो ओर मैं ......।फिर तुम सिर्फ़ और सिर्फ अपना वजूद तलाशना,शानो शौकत सब ढल जाएंगे।जब तक महल में रौशनी होती है तब तक ही वो सुंदर होती है और सब उसकी खूबसूरती को निहारते है कुछ दिन अंधेरा होने पर बस खंडर ही नजर आती है। क्या खबर तुम भी अंधेरे में एक पाषाण नजर आओ वैसे भी शिला को रोते हुए देखने वाला कोई नही होता ।

-


25 NOV 2020 AT 23:15

अजनबियों के बीच अपनापन लिए चलता हूं 😄
मै वो शक्स हूं
जो तुम में भी अपनी पहचान लिए चलता हूं 😎

-


25 MAY 2020 AT 18:23

....

-


17 NOV 2020 AT 11:27

जिनके विचारो में खुराफात होती है 😈
उनकी क्षमताओं पर संदेह नहीं करते 😄

-


12 DEC 2020 AT 11:57

इतिहास ही बनाना है,चलिए आप के संग ही बनाते है।
आप विज्ञान लाइए,हम जवाब इतिहास से ही बनाते है।।

-


22 JAN 2022 AT 10:12

सोचता हु या तो समन्दर मे डुब जाउ
या डुबकर पार हो जाउ
वो कहता है मे मोहब्बत मे हारकर आया हु
उसे क्या मालूम के मे मोहब्बत मे जीतकर आया हु
उससे वादा नही कर सकता मे क्योकि मे उसकी
मयार तक पुरा उतर ही नही पाता

-


18 JAN 2022 AT 9:29

मोहब्बत माँ से हो या मौत से बेहिसाब करता हूँ..
सुनो बे !🙋
दिल बड़ा और जिगर फौलाद का रखता हूँ..

-


2 AUG 2020 AT 19:19

यदि असंभव को सम्भव बनाना है
तो उसमे टांग अड़ाना सीखो
😃

-


12 NOV 2019 AT 9:31

फ़िलहाल तो यूँ है कुछ कर नही सकते,तेरे बिन ही मरना होगा साथ मर नही सकते,,सूखे से पत्ते है एक टहनी पे लगे हुए,क़िस्मत तो देखो की जड़ नही सकते।।
फ़िलहाल तो यूँ है कुछ कर नही सकते।।💔

-


23 JAN 2022 AT 9:44

एक बार मेरा दिल किसी ने मेरे शहर मे भी
तोड़ा था तो मे अपना दिल बचाते हुए यहा
भाग आया दिल के हजार टुकड़े हुए थे उस वक्त
मगर मेने उन टुकडो को जोड़ दिया
कहते है जोड़ा हुआ दिल उतना मजबूत नही
होता वो तो सिर्फ इन्सान को जिन्दा रखने के लिए है

-