लोग कहते हैं,
जो तूने मुझे छोड़ा
तो मैं कहाँ से कहाँ पहुँच गया।
देख पगली,
तू जो साथ देती थी
तो शायद ये लोग
मेरी ऊंचाई नाप भी ना पाते।-
ऐसी कोई साज़िश
कभी कुदरत हमारे
लिए भी करदे,
कसम खुदा की,
ये मौका हम किसी
कीमत पर ना छोड़ेंगे।-
अगर बन सकते हो तो किसी के सवाल जवाब बनों।
क्योंकि, जिंदगी में हर कोई दूसरे के लिए एक सवाल ज़रूर छोड़ जाता है।-
वो,
बुरे वक़्त के साथ,
मेरे पास आया।
एक दिन,
बुरा वक़्त चला गया,
उसे हमेशा के लिए
मेरे पास छोड़कर।-
"हे P.S तुमको छोड़कर हम जाएंगे कहां
P.S जैसा दोस्त पाएंगे कहां दिल को तो
हम संभाल ही लेंगे पर इन P.S बिना आंसुओं
को चूपाएगे कहां" PS =DOST
GOOD MORNING
-
तुम्हारे छोड़ जाने का अब नहीं होता है रिग्रेट,
हमने चाय के साथ मंगा रखी है सिगरेट।-
हर दिन सूरज डूबता है और अगले ही दिन दुबारा सवेरा होता है। इंसान की जिंदगी में भी इसी तरह दुःख के समय के बाद सुख का समय भी आता है।
-
मैं जाते जाते
अपने पैरों के निशान…
नहीं छोड़ना चाहती,
जिसके पीछे जा रही हूं,
उसे अपने पीछे…
नहीं आने देना चाहती।-