QUOTES ON #छोड़ना

#छोड़ना quotes

Trending | Latest
19 JUL 2018 AT 8:15

लोग कहते हैं,
जो तूने मुझे छोड़ा
तो मैं कहाँ से कहाँ पहुँच गया।
देख पगली,
तू जो साथ देती थी
तो शायद ये लोग
मेरी ऊंचाई नाप भी ना पाते।

-


13 JUN 2018 AT 7:41

ऐसी कोई साज़िश
कभी कुदरत हमारे
लिए भी करदे,
कसम खुदा की,
ये मौका हम किसी
कीमत पर ना छोड़ेंगे।

-


7 DEC 2018 AT 8:26

अगर बन सकते हो तो किसी के सवाल जवाब बनों।
क्योंकि, जिंदगी में हर कोई दूसरे के लिए एक सवाल ज़रूर छोड़ जाता है।

-


12 MAR 2020 AT 22:32

वो,
बुरे वक़्त के साथ,
मेरे पास आया।

एक दिन,
बुरा वक़्त चला गया,
उसे हमेशा के लिए
मेरे पास छोड़कर।

-


21 DEC 2020 AT 7:44

"हे P.S तुमको छोड़कर हम जाएंगे कहां
P.S जैसा दोस्त पाएंगे कहां दिल को तो
हम संभाल ही लेंगे पर इन P.S बिना आंसुओं
को चूपाएगे कहां" PS =DOST
GOOD MORNING

-


2 JUL 2020 AT 20:38

तुम्हारे छोड़ जाने का अब नहीं होता है रिग्रेट,
हमने चाय के साथ मंगा रखी है सिगरेट।

-


4 JUL 2021 AT 19:34

हर दिन सूरज डूबता है और अगले ही दिन दुबारा सवेरा होता है। इंसान की जिंदगी में भी इसी तरह दुःख के समय के बाद सुख का समय भी आता है।

-



कोई तोड़ देता है हंसते हुए रिश्ता
कोई आपबीती सुनाकर रो देता है;

-


8 NOV 2019 AT 18:15

उसने मुझे छोड़ दिया
…या खुद को छोड़ दिया…

…मेरे पास।

-


29 OCT 2019 AT 21:21

मैं जाते जाते
अपने पैरों के निशान…
नहीं छोड़ना चाहती,
जिसके पीछे जा रही हूं,
उसे अपने पीछे…
नहीं आने देना चाहती।

-