हज़ार अच्छा करले तू किसी के लिए,
अंत में तेरी गलतियों के ही कसीदे पढ़े जाने है,
मत बदल तू खुद को किसी के लिए भी,
तुझे बदलता देख वो ही सबसे पहले चले जाने है!-
वक्त अच्छा चल रहा हो तो आप की गलतियों को भी जोक्स समझा जाता है
लेकिन वक्त बुरा चल रहा हो तो आपकी जोक्स को भी गलत समझा जाता है-
तभी तो कहते हैं बचपन ही अच्छा था,
ना गलतियों की फिकर और ना ही दिल टूटने का असर..!!
Tabhi to kehte hai bachpan he acha tha, na galtiyo ki fiqar or na he dil tootne ka asar..!!-
खुदकी गलतियों को जनाब,
दूसरों की गलती हो तो लोग तुरंत फैसला सुनाते है।-
माफी का सिला मिला
गलतियों का गिला मिला
खुशियों का फिर सिलसिला मिला
मंज़िल का जहाँ मिला
शिकायत से सब कुछ मिला.........❤️-
जिसकी गलतियों से भी
आप रिश्ता निभाओगे
वही आपको बार-बार फालतू
होने का अहसास दिलाएगा-
_मैं_
मैं कुछ देर की सफर नहीं
मैं पल भर की लहर नहीं
जो तुम मुझे मिटा दोगे
मैं वर्षों जिया हूं तुम्हारे साथ
पल-पल तड़पा हूं तुम्हारे साथ
मैं प्यास नहीं जो बुझा दोगे
मैं तुम्हारे सांसों की हवा हूं
मैं तुम्हारे रोगों की दवा हूं
मैं भूक नहीं जो मिटा दोगे
मैं तुम्हारे कुतू की जान हूं
मैं तुम्हारे अरमान व सम्मान हूं
तुम मुझे नहीं छोड़ सकते
मैं तुममें बस्ता मकान हूं
मैं तुम्हारे आवाज के शब्द हूं
मैं तुम्हारे आगाज़ के अंजाम हूं
तुम मुझे नहीं छोड़ सकते
मैं तुममें बस्ता प्राण हूं।।-
खत्म नहीं होता है तेरी यादों का सिलसिला
अकेला बहुत हु और रहता हूं बहुत तन्हा
कभी लगता है चलता जा रहा हूं बेताहासा
कभी लगता है ठहरसा गया जाने कब से-
अपनी गलतियों को
आदतों की चादर में छिप जाती हैं तरक्कियाँ
अहम के नीचे दब जाती हैं जाने कितनी जिंदगियाँ
स्वीकार कर लेने से घट नहीं जाता मान
स्वीकार करो उन्हें और बनो बेहतर इंसान-
वे कहते हैं मुझसे,
समझदार होते हुए भी,
तुम गलतियां करते हो,
मैं भी जवाब में कह देती हूं,
इन गलतियों की बदौलत ही तो,
आज आप हमें समझदार कहते हो..
-