QUOTES ON #आना

#आना quotes

Trending | Latest
6 JUL 2019 AT 21:12

प्रेम आता है,
"सुनाई" न देने वाली,
खामोशी के साथ।

प्रेम जाता है,
"बहरा" कर देने वाली,
खामोशी के साथ।

-


17 OCT 2019 AT 17:45

गुज़ारिश है तुझसे ऐ-चाँद वक्त से निकल जाना
मेरी माँ भूखी-प्यासी है आज जरा जल्दी आना

-


6 SEP 2018 AT 22:13

जब जब वो आती है अँधेरा ओढ़कर
मेरी रातें रोशन कर जाती है

-


7 SEP 2018 AT 6:58

करीब आती हो तो आग लग जाती है
दूर जाती हो तो जलने लगता हूँ

-


8 JAN 2020 AT 9:56

सुनो तन्हाई में रहना सिख लो,
औऱ अकेले चलना सिख लो,
जो हैं आज आपके साथ,
ज़रूरी नहीं कल भी आपके साथ हो!

-


4 JAN 2020 AT 8:29

आ चुके हैं जो, उनका आना बाक़ी है।
जाने क्या खोना और पाना बाक़ी है।

-


10 DEC 2019 AT 9:47

जिसे जाना हैं उसे रास्ता दे दिया करो,
जाने वाले को रास्ता ही दिया जाता हैं,
वास्ता नहीं.....!!

-


23 JAN 2019 AT 9:14

आ गयी हो करीब मुझे पढ़ते पढ़ते
मुझे लिखते लिखते दूर चली जाओगी

-


15 DEC 2018 AT 7:26

आना चाहती हो क़रीब तो क़रीब आ जाओ।
जाना चाहती हो दूर तो दूर चली जाओ।
ये बीच में रुक कर क्यों सताती हो?

-


26 JAN 2019 AT 2:55

जी भरकर तुम्हें देखना है,
वक़्त मिले तो चले आना।
मिलकर वक़्त में समाना है,
वक़्त मिले तो चले आना।

-