QUOTES ON #हिमाचल

#हिमाचल quotes

Trending | Latest
11 MAY 2021 AT 20:33

-


10 AUG 2019 AT 22:11

तुम्हारे बग़ैर तो जैसे हर लम्हा वीरान है
जिन्दगी लगती अब कुछ पल की मेहमान है

तेरे शहर के तो बादल भी मुझे जानते थे
यहाँ का तो पूरा आसमाँ ही मुझसे अंजान है

-


16 SEP 2019 AT 19:13

जब कोई करता है बात हिमाचल की
याद आने लगती है माँ के आँचल की

-


16 SEP 2019 AT 20:06

पहाड़ का हर कोना मेरे दिल में आकर बैठा है
हिमाचल की मोहब्बत को मैंने कुछ ऐसे समेटा है

-


16 SEP 2019 AT 19:56

वहाँ का बिताया हुआ हर पल याद आ रहा
आज फिरसे एकबार हिमाचल याद आ रहा

-


3 JAN 2020 AT 20:51

सबको उसकी आँखों का काज़ल अच्छा लगता है
.
पर इस दिल को तो सिर्फ़ हिमाचल अच्छा लगता है

-


17 SEP 2019 AT 22:46

सच कहूँ तो किसी मोहब्बत से कम नहीं है
ये हिमाचल भी किसी ज़न्नत से कम नहीं है

-


19 MAY 2019 AT 16:25

अब सभी पंक्षियों के घर बदल गए
एक दूसरे से मिलने के अवसर बदल गए

ये राहें कल भी तन्हा थीं और आज भी
सफर वही रहा बस हमसफ़र बदल गए

-


25 JAN 2020 AT 18:44

ये पहाड़,पर्वत,नीले आसमान
इन सबके आँचल में रहने दो

छोड़ो ये ज़न्नत-वन्नत की बातें
मुझे बस हिमाचल में रहने दो

-


13 NOV 2019 AT 22:11

किसी और जगह न जाने की ख़्वाहिश
और दिल की सारी मन्नत छोड़कर आए हैं

लोग माँगते हैं दुआ ज़न्नत जाने की
और हम खुद ज़न्नत छोड़कर आए हैं

-