"एक ऐसी शख्सियत जो अपने अनुसरण करने वाले को हमेशा अपने से उच्च बुलंदी पर देखना पसंद करता है,एक ऐसा शख्स जो राष्ट्र के भविष्य..... बालक रूपी कच्ची दीवार को अपने अनुशासन के सिमेंट से, मजबूत इरादों के कंक्रीट से, स्वाभिमान व हौंसले की खुरपी से तथा ज्ञान रूपी पानी से पक्का कर राष्ट्र को समर्पित करता है...राष्ट्र के सपनो को हकीकत में बदलने का काम शिक्षक ही करता है।"
✍️Tr अरूण लाल "अरूण"
मेरे सभी गुरूजनो व शिक्षक साथियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई।💐
#सोच_मेरी_समझ_आपकी-
भगत सिंह के पास बन्दूक भी थी और कलम भी थी...
बन्दूक उठाई थी इंकलाब के लिए..
और कलम उठाई थी वैचारिक क्रांति के लिए...
मै भगत सिंह को अपना आदर्श मानता हूं...
विचारों पर चलने के साथ कलम भी उठाता हूं...
कई युवा आदर्श मानकर उन्हें बन्दूक उठा लेते हैं..
इंकलाब नहीं होता उनमें,जुर्म का रास्ता अपना लेते हैं।
बहुत कम समय था उनके पास लिखने को..
पर जो लिखा वो बाते सब सीखने को...
वतन से बेपनाह मोहब्बत की हर बात से लेकर...
अपनी मिट्टी की महक में अपना भी कुछ देकर...
आज चारों तरफ अंधभक्ति काल्पनिक आस्था फैली है...
धर्म कर्मकाण्ड की बाते धंधा बन कर फैली हैं...
झूठी देविय शक्तियों में मानव उलझ के रह गया है...
भगत सिंह को पढ़ कर मेरा हर विचार बदल गया है।।
#क्या_साहेब
-
"माना ज़मीर थोड़ा ख़ुदग़र्ज़ हैं मेरा...
मगर हालातों की परवाह कब की मैने...”
✍️ अरुण लाल"अरूण"
#सोच_मेरी_समझ_आपकी
#ज़मीर #खुदगर्ज #हालत #परवाह #arunlal_barupal #soch_meri_samj_aapki #Author #quotes #शेर #सायरी
-
"गर हो आंधी तूफ़ान चाहे जहां में...
साथ चलोगे तो उड़ जाओगे..
थम न जाए जब तक जमाना...
रहो डटकर खड़े अपने जहां में...
✍️ अरूण लाल "अरूण"
#यादों_की_कसक-
लहरों से लड़ते-लड़ते, जो तूफ़ान पार करने निकले है...।
हवाएं रुख बदलेगी, जो हम दरिया पार करने निकले है...।।-