Rajeev Saini   (Mysterious man Raj....❤️)
165 Followers · 167 Following

Joined 24 May 2021


Joined 24 May 2021
AN HOUR AGO

.........."राज"...........
दो वजहों से मैं लोगों पर भरोसा नहीं करता
या तो मैं उन्हें जानता नहीं या फिर वो मुझको अच्छे से जानता ।।

-


5 AUG AT 17:19

.........."राज"...........
आप स्वयं पर संदेह कर रहे है
जबकि अन्य लोग आपकी क्षमता से डरे हुए है।।

-


5 AUG AT 17:14

.........."राज"..........
वक्त ने सब कुछ सिखाया है मुझको
बस दुःख इस बात का है कि वक्त पर नहीं सिखाया।।

-


4 AUG AT 10:58

.........."राज"..........
जब मेरे मन को कुछ ना भाये
और ये दिल बेचैन हो जाये
तब सिर्फ एक ही उपाय
'ॐ नमः शिवाय'।।

-


4 AUG AT 10:52

.........."राज"..........
मैं सूरज के साथ रहकर भी अदब नहीं भूला
लोग तो जुगनू का साथ पाकर मगरूर हो गये।।

-


3 AUG AT 10:02

..........."राज"...........
जिंदगी में कुछ रास्ते
सब्र के होते हैं और कुछ सबक के
आप बताओ आपको क्या मिला।।

-


3 AUG AT 9:58

..........."राज"............
ये कामयाब होने की मेरी ऊँची उड़ान
मेरी हर पसंदीदा चीज का त्याग मांग रहीं है।।

-


2 AUG AT 10:31

........."राज".........
मोहब्बत दो लोगों के बीच का नशा है
जिसे पहले होश आ जाए बस वो ही बेवफ़ा है।।

-


2 AUG AT 10:26

.........."राज"..........
एक उम्र वो थी कि जब मुझको जादू में भी यक़ीन था
और एक उम्र ये है कि मुझे अब हक़ीक़त पर भी शक़ है।।

-


1 AUG AT 20:45

.........."राज"...........
अब खोने के लिए मेरी जिंदगी में कुछ नहीं है
अब मैं आखिरी दाँव खुद पर खेलूँगा।।

-


Fetching Rajeev Saini Quotes