छोड़ो केंडल।
उठाओ सेडल।।
😡हाई हील वाली😡
-
ए खुदा तूने ये कैसी किस्मत बनाई है,
मैंने जब जब इन से दूर रहने की कसम खाई है।
ठीक उसी वक्त लड़की सैंडल लेकर,
सीधा दिल के अंदर आई है।।-
तेरी हाई हील्स की सैंडल
कर पाए ना तुझे हैंडल
लगता है जैसे प्यारी
स्कूटी पर हाथी की सवारी..!-
जब से देखा तुझे,तो दिल मे करार आया है,
ओए ऊँची सैंडल वाली मैडम तुम पे प्यार आया है
-
छिछोरे की तमन्ना है की,
छोरी उसे मिल जाए......!!!
चाहे सैंडल से मार खाए,
चाहे कोई धून जाए....!!!
ओ कोई..तो....पट जाए..!!-
हां चलो दिल की ज़मीं पर
मगर नंगे पांव चलो ।
यूं ऊंची हिल के सैंडिल पहन
दिल ना दुखाया करो ।।-
तेरी ज़ुल्फ़ों के महबस से रिहाई तो न माँगी थी
कि तेरा साथ माँगा था, जुदाई तो न माँगी थी
ये सच है माँग बैठे थे दवा दर्द-ए- जिगर की पर
नुकीले सैंडलों से यूँ पिटाई तो न माँगी थी-
तुम गए जिस रास्ते से हील की सैंडल पहन
मेरा दिल उस रास्ते पर नङ्गे पाँवों चल पड़ा-