कभी ना उतरती इश्क़ कि खुमारी है,
ताउम्र चलता यादों का सफ़र जारी है ।।-
Instagram account :- gumnaam1991-1992
मिसाल-ए-हुस्न सदा यूं ही बरकरार रहे,
तेरी वफाओं में सदा मेरा नाम शुमार रहे ।
ताउम्र चलना है दो राहों पर दोनों को मगर,
तेरे मेरे दरमियान इश्क़ बेपनाह बेशुमार रहे ।।-
काली घटा सी जुल्फें लहरा रही थी वो,
खुश्बू-ए-बदन से सब महका रही थी वो ।
कैसे ना गिरती मासूम दिल पे बिजलियां,
लाल रंग के लिबास में इतरा रही थी वो ।।-
अंजानी डगर अंजान मुसाफ़िर जरा पहचान बढ़ाना चाहता हूँ,
यूँ तो कट जायेगा सफ़र मगर सफ़र आसान बनाना चाहता हूँ ।।-
एक दिन तेरे हुस्न का गुरूर भी टूट जाएगा,
अफ़सोस तब तलक हमारा साथ छूट जाएगा ।
होगा तुझे एहसास बेजान सुबह खामोश रातों का,
जब ज़माना तेरी जद से निकलकर रूठ जाएगा ।।-
लोग जब खेलते हैं मेरे मासूम जज़्बातों से,
दिल गूंज उठता है सिसकियों की आवाजों से ।
मुस्कुरा तो देते हैं चोट खाकर भी.... लेकिन,
ज़िंदा कैसे हैं, पूछो दर्द में कटती इन रातों से ।।-
मासूम चेहरे पर लाज़वाब हुस्न का बसेरा,
ना जाने किस घर होगी रोशनी किस घर अंधेरा ।।-
दास्तान दर्द ए दिल, सुनाएं भी तो किसे सुनाएं,
हर शख़्स के दिल की गगरी दर्द से छलक रही है ।।-
इश्क़ के कब्रिस्तान में कई राज़ दफ़न है दोस्तों,
खोदना मत, शहर में कई घर तबाह हो जायेंगे ।।-