गुमनाम  
138 Followers · 10 Following

थोड़ा बचा हूं थोड़ा बिखर गया हूं ।।

Instagram account :- anurag1991-1992
anurag.saharan91
Joined 15 October 2018


थोड़ा बचा हूं थोड़ा बिखर गया हूं ।।

Instagram account :- anurag1991-1992
anurag.saharan91
Joined 15 October 2018
30 JUL AT 9:16

कुछ दिन और बगावत कर ले मुझसे मेरी जान,
जल्द छोड़ देंगे तेरा शहर तेरी गलियां तेरा गांव ।।

-


29 JUL AT 13:51

ज़िद और अंहकार कि दीवार खड़ी कर दी उसने,
वरना उसे भी रूहानी मुहब्बत हो ही जाती हमसे ।।

-


28 JUL AT 23:06

मेरे किरदार पर झूठे इल्ज़ाम लगा रही है वो,
कुछ इस तरह अपने झूठ छुपा रही है वो ।
बेपर्दा कर दूं उसे मेरे उसूलों में नहीं है यारों,
मेरी इसी शराफ़त का फायदा उठा रही है वो ।।

-


26 JUL AT 21:32

झूठ बोलकर खिलखिला उठे वो,
मैंने सच कहा तो बिलबिला उठे वो ।
जिनके रिश्ते लबालब थे फरेब से,
आईना दिखाया तो तिलमिला उठे वो ।।

-


10 JUL AT 22:47

तेरी ज़िद हरा रही है दोनों को,
वरना मुकाबला बराबरी का था ।।

-


9 JUL AT 10:45

ज़िम्मेदारियों के सब भार बेमानी हो गये,
जब अपने ही हिस्से को अपने कंधों पर रखा ।।

-


29 JUN AT 11:00

जमाना महसूस करेगा तुझे मुझे मेरी शायरी में,
दिल रोशन ग़ैर का करेगी चर्चे होंगे मेरी डायरी में ।।

-


27 JUN AT 22:40

जिनके लिए हम तबाह हो रहे होते हैं,
अक्सर वो बेकद्रों पर खर्च हो रहे होते हैं ।।

-


25 JUN AT 22:46

हम बरसते रह गए उन पर आवारा बादल कि तरह,
वो तरसते रह गए गैरों के मकां में पागल कि तरह ।।

-


22 JUN AT 23:15

मुद्दतों से ये दिल आबाद ना रहा,
तन्हाइयों से कभी आजाद ना रहा ।
छुपाऊं तो जमाने से क्या छुपाऊं,
तेरे सिवा अब कोई राज ना रहा ।।

-


Fetching गुमनाम Quotes