सारी दुनिया श्रीराम की दीवानी है !!
मैंने तो बोल दिया "जय श्रीराम"
अब आपकी बारी है !!
जय श्रीराम-
मेरा जिक्र तो अतिसाधारण
और अदभुत तेरी हर बात प्रिये
मैं मिट्टी का इक बेजान दिया
तू चाईनीज झालर की सौगात प्रिये
मैं घना अंधियारा ब्लैक होल का
तू दीपावली की जगमग रात प्रिये-
नभ छू रहा नगर आज साकेत,
मानो व्योम से छिटके हो पलाश।
बिछाए प्रकृति प्रकाश अपने केश,
ला रहे समेट के श्वेताश्री आकाश।।
रघुनंदन श्री राम का आंगन,
बनी भूमि समस्त जग की।
गूंजती चंहुओर कलकलाहट,
बस सुखद स्वर की।।
छोड़ दो कहीं दूर तिमिर को,
फैला दो प्रकाश............!
अब कहीं भी ना रहे कोई ह्रदय निराश .......-
🌹स्तुति 🌹
हे माँ लक्ष्मी कमलनिवासिनी ,
सुखदायिनी माते हे स्नेहप्रदायिनी |
तुझको जो ध्यावे वो सुख समृद्धि पाए,
तेरी कृपा से सकल काज पूर्ण हो जाएं ,
महिमा तेरी अनंत हे तमविनाशिनी ,
सुखदायिनी माते .........
रूष्ट जिससे हो वो दरिद्रता को पाए ,
तेरी अनुकंपा माँ महा ऐश्वर्य दे जाए ,
सिंधुसुता हे माँ मनवांछित फलदायिनी ,
सुखदायिनी माते ...........
हे विष्णुप्रिया माँ त्रिविध ताप हर ले ,
सदा रहे हृदय में वास तेरा यही वर दे ,
प्रबल तेज तुम्हारा हे त्रिभुवन की स्वामिनी ,
सुखदायिनी माते है स्नेहप्रदायिनी|....निशि..🍁🍁-
हसरत सबकी पूरी हो ना किसी की उम्मीद खाली जाए...
बस दुआ इतनी मैं करती हूँ ख़ुशी से सबकी दिवाली जाए-