QUOTES ON #शिकयते

#शिकयते quotes

Trending | Latest
7 OCT 2020 AT 16:07

जिन्दगी की मेहरबनियां कम नहीं

जिन्दगी में दुःख ही दुःख भरा हैं।
पर जिन्दगी में लोगों की मेहरबानियां तो देखो जनाब।
और दुःख देने में लगे हैं।
उनको हमारा दुःख कम लगता है।
और उस दुख को कम करने के बजाय और अधिक करने के लिए लोग बहुत कुछ करने के लिए उतारू होते हैं।
उस दुख में हमारा साथ देने के बजाय बहुत सी शिकायतें करने लगते है।
आज कल पहले जैसी एकता नहीं रही, आज कल तो बस लोगों के मन में ईर्ष्या भरी रहती हैं।।

-


21 AUG 2020 AT 17:57

न शिकयत किसी से
न नाराज किसी से हम है,
जिंदगी ही सबकी ऐसी है
कभी खुशी कभी ग़म,!

-


19 FEB 2021 AT 9:15

उन्हें हम से लाखों शिकयते है....
हम उनसे लाखों शिकयते है.......
पर क्या कर इन्हें दूर करने का हमें वक़्त नहीं मिलता.......
जब वो मिलते है हमसे तो उनसे बातें करें या शिकयते करें हमे ये जबाब नहीं मिलता........

-