कुछ इस तरह से तोड़ा गया उसे........
ना वो खुद जुड़ा कभी और ना जोड़ा गया उसे.........-
वो दूर जाते जाते... read more
तनहा वो मुझे रहने नहीं देता.....
अफ़सोस वो मेरे साथ भी नहीं रहता........-
अक्सर तेरी याद में खोया रहता हूँ मैं........
क्या तेरे साथ भी ऐसा होता है.........
याद नहीं रहता कुछ भी जब तेरी याद आती है मुझे......
क्या तुझे भी ऐसे मेरी याद आती है.......
रोक लेता हूँ वक़्त को तुझे याद कर के........
क्या तूने भी वक़्त को रोका है मुझे याद कर के........
रोक लेता हूँ खुद को तुझ तक जाने से जब तेरी याद आती है.........
क्या तू भी खुद को रोकता है खुद को मुझ तक आने से......-
ये ग़म क्या दिल की आदत है? नहीं तो
किसी से कुछ शिकायत है? नहीं तो
है वो इक ख़्वाब-ए-बे ताबीर इसको
भुला देने की नीयत है? नहीं तो
किसी के बिन, किसी की याद के बिन
जिये जाने की हिम्मत है? नहीं तो
किसी सूरत भी दिल लगता नहीं? हां
तो कुछ दिन से ये हालात है? नहीं तो
तुझे जिसने कही का भी नहीं रखा
वो एक जाति सी वहशत है? नहीं तो
तेरे इस हाल पर है सब को हैरत
तुझे भी इस पे हैरत है? नहीं तो
हम-आहंगी नहीं दुनिया से तेरी
तुझे इस पर नदामत है? नहीं तो
वो दरवेशी जो तज कर आ गया.....तू
यह दौलत उस की क़ीमत है? नहीं तो
हुआ जो कुछ यही मक़सूम था क्या?
यही सारी हिकायत है? नहीं तो
अज़ीयत-नाक उम्मीदों से तुझको
अमन पाने की हसरत है? नहीं तो
तू रहता है ख्याल-ओ-ख्वाब में गम
तो इस वजह से फुरसत है? नहीं तो
वहां वालों से है इतनी मोहब्बत
यहां वालों से नफरत है? नहीं तो
सबब जो इस जुदाई का बना है
वो मुझसे खुबसूरत है? नहीं तो-
उसे मुझ से दूर जाना नहीं है और मेरे कोई ठिकाना नहीं है.......
उसका पहला इश्क़ हूँ मै और मेरे लिए ये कोई नया फ़साना नहीं है..........
ख्वाहिस है रुक जाऊ उसके पास अब मुझे भी कहीं और जाना नहीं है........-
इश्क़ तुझ से कुछ इस कदर हुआ.......
तेरा होकर खुद को हमने मिटा दिया...........
-
Time is to much fast .....
It's not giving you time.......
To think what you have done.........
And happily it's nathing but it is life...........-