༒ ꧁ अलफाज ए दिल ꧂ ༒
✦••┈┈┈•✤•┈┈┈••••●•••••┈┈┈•••✤•┈┈┈•✦
मुझे ये इश्क़ अब .....
फिर से कभी नही हो सकता .....
क्योकि वो शख्स एक ही था ....
और मेरा दिल मे भी एक ही है .... [ 👮 ]
༒꧁SHIVKUMARBARMAN꧂༒
•────── ✾ ──────•।•✾ ──────•
MY LIFE-
༒ ꧁ शायरों की महफिल ꧂ ༒
✦••┈┈┈•✤•┈┈┈••••●•••••┈┈┈•••✤•┈┈┈•✦
मेरा प्यार कोई लंगर का प्रसाद नही है ....
तुम हर किसी को बाटती फिरो ....
यह नियामत तो खुदा की दी हुई है ....
किसी एक से करो महोब्बत करना है तो ...
I love manju
༒꧁SHIVKUMARBARMAN꧂༒
•────── ✾ ──────•।•✾ ──────•────-
༒ ꧁ अलफाज ए दिल ꧂ ༒
✦••┈┈┈•✤•┈┈┈••••●•••••┈┈┈•••✤•┈┈┈•✦
समझने वाले तो .....
ख़ामोशी भी समझ लेते हैं ...
न समझने वाले तो ....
जज़्बातों का भी मज़ाक़ बना देते हैं...
༒꧁SHIVKUMARBARMAN꧂༒
•────── ✾ ──────•।•✾ ──────•-
और मेफिल मैं तुमहारी हो या समने ...
ये उधर ये इधर लडाई हो गई .....
थप्पड़ गिनते रहेंगे रुकने नहीं देगे ....
S.k.barman-
༒ ꧁ शायरों की महफिल ꧂ ༒
।✦••┈┈┈•✤•┈┈┈••••●•••••┈┈┈•••✤•┈┈┈•✦।
मैं उसकी ज़िन्दगी से चला जाऊं .....
ये उसकी ही दुआ थी ......
और उसकी हर दुआ पूरी हो .....
ये मेरी दुआ थी ....
༒꧁SHIVKUMARBARMAN꧂༒
•────── ✾ ──────•।•───।•✾ ──────•।-
हम भी अपने दिल में जख्म तो बहुत गहरे रखते हैं
मगर हम जख्मों पे मुस्कुराहटों के पहरे रखते हैं
अंदर कोई झाँके तो टुकड़ों में मिलूंगा
ये हँसता हुआ चेहरा तो दिखाने के लिए है-
༒ ꧁ शायरों की महफिल ꧂ ༒
✦••┈┈┈•✤•┈┈┈••••●•••••┈┈┈•••✤•┈┈┈•✦
अपने ही काम पर बहुत से ...
लोग ही खाली पेट निकल जाते है ...
क्योंकि उनकी जिमेदारियां ही ...
उनकी भूख मार देती है ...
༒꧁SHIVKUMARBARMAN꧂༒
•────── ✾ ──────•।•✾ ──────•-
हमने तुम्हारी नजरो में देखा तो
अजब सी चाहत झलक रही है...
हमारी साँसों को छू के देखो तो
तुम्हारी खुशबु ही महक रही है...-
तेरा ये शर्माना और फिर खिलखिला कर मुस्कुराना
जैसे चांद का बादलो में छुप जाना
रजनी का रजनीपति पर राज हो जाना
कयामत की भी कयामत बन जाना...
तेरा यू शर्माना और मेरे दिल मे उतर जाना
इस गहने को मेरे हमसफर कभी ना गवाना...
-
कितनी आसानी से कह दिया
उसने की वह मुझे छोड़ कर जाना चाहता है
जाकर कोई बताए उसको की
मुझे वो बिन मोंत ही मार जाना चाहता है-