QUOTES ON #शब्द_खेल

#शब्द_खेल quotes

Trending | Latest
11 DEC 2017 AT 21:33

दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला कायर है ये
जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले शायर है ये।

-


11 DEC 2017 AT 13:09

....

करता नहीं यहां मोहब्बत कोई पूरी हर कोई यहां करता शिकायतें जो हो ना जरूरी

#मोना

-



लिखना तो जैसे हंसी खेल हो गया है आजकल
पढ़ना तो जैसे जंग का मैदान हो गया है आजकल

-


21 JUN 2020 AT 23:33

शब्द भी तो चलते हैं,
अर्थ को बदलते हैं।

-


29 DEC 2017 AT 1:40

पकड़ा दिआ हाथों में कटोरा
उस नन्ही उंगलीयो ने कभी बचपन नहीं देखा
दो जून की भूख और तन ढकने की तड़प
उन बच्चो ने कभी दर्पण नहीं देखा
छुप जाते थे हम कभी माँ के आंचल मे
उन अनाथो ने घर नहीं देखा।
भीगा देती है ओश की बुंदे भी उन्हें
सिहर गये ठंड से पर कभी छत नही देखा

-


20 DEC 2017 AT 18:34

मैं, विरह की वेदना, लिखुँ,
या मिलन की, झँकार लिखुँ,

तू ही बता, इतने कम शब्दों मे,
कैसे, सारा, प्यार लिखुँ

-


29 DEC 2017 AT 1:08

दादी नानी की थी कहानी
एक थे राजा एक थी रानी
माँ की गोद
थी परियों की कहानी
मीठी लोरी
थी वो नींद सुहानी
बचपन के वो
खेल खिलौने
थे मिट्टी के
वो सुंदर घरोंदे
बाबा के कांधो पर
देखे मेले
न रहे पर,
एक पल भी अकेले.!
ये वक़्त था! जब वाकई वक़्त था.।।

-


11 DEC 2017 AT 13:01

जो बुरे दिनों में सब्र रखना सीख गया
वो जिंदगी की हर जंग जीत गया

#ये_पल_कब_खत्म_होंगे ना जानें

#मोना

-


18 JUL 2020 AT 11:05

बातों को अगर हंसते हुए ,
टाल दो तो अच्छा रह जाता है !
वरना दिल में गर शब्द लगे ,
तो गड़बड़ हो जाती हौ !

-


27 SEP 2018 AT 0:52

बहुत ज़हीन होते हैं वो लोग,
जो बोलते कम और लिख़ते ज़्यादा हैं!

-