QUOTES ON #वक्त

#वक्त quotes

Trending | Latest
17 MAY 2020 AT 16:26

मालूम नहीं था की ऐसा भी एक वक़्त आएगा
इन बेवक़्त मौसमों की तरह तू भी क्षणभर में बदल जायेगा

-


16 MAY 2020 AT 22:23

वक़्त के साथ वक़्त से ही लङ रहें
वक़्त के ही खेल में वक़्त से आगे निकल रहें

-


15 JUL 2020 AT 8:25

बदल जाने का इल्ज़ाम
सिर्फ तुम्हे ही क्यों दू
जब की समय के साथ साथ
मैं भी बदल गई हूं

-


24 MAR 2019 AT 13:28

वक्त क्या है
महज़ फ़ासला है
दो लम्हों के बीच..

एक मुअम्मा है
ज़िन्दगी का
समझ से परे..

लम्हे ख़ुशगवार हों
तो पंख बन ऊगता है
बदन पर..

लम्हे बोझिल हों
तो बन जाता है
मकड़ जाल...

-


31 JUL 2020 AT 15:35

वक़्त के साथ साथ लोगो की
राय बदलती रहती है ।
कभी अपनों को लेकर,
कभी अपनी ही पसंद को लेकर।।

-


11 JUL 2020 AT 18:24

मेरे पास
बस एक ख्वाहिश पूरा करने दो
तुम्हारे सीने पर सर रख के
दिल की धड़कन सुनने दो

-


7 JAN 2018 AT 10:02

-


1 AUG 2018 AT 19:31

बरसों की हैं ये कहानी
ना मेरी हैं और ना तुम्हारी |

कहती थीं जिन्द़गी लौटूगीं मैं
साथ लेकर जख्म़ गहरे ,
कुछ नए तो कुछ पुराने |

जैसे बरसों की हो तमन्ना
गूँजरे हुए कल को ,
फिर से दोहरानें |

-


6 JUL 2020 AT 12:36

वो वक़्त गुजर गया,
जो हमें मिलाने की
कोशिश करता था...

अब ऐसा वक़्त आया है,
जो हमें अलग करने की
साजिशें रच रहा है...

-


8 JUL 2020 AT 11:31

कभी अपनी तरफ़ भी देखो
अपना ख्याल खुद रखना सीखो
हर वक़्त नहीं रह सकती तुम्हारे साथ
मेरे सहारे अपनी जिंदगी मत जियो

-