QUOTES ON #रिश्ताएक़लम

#रिश्ताएक़लम quotes

Trending | Latest
11 APR 2019 AT 20:59

मैं क्यों देखूँ?
अपनी जिन्दगी को,
तेरी नज़र से।

-


16 DEC 2024 AT 15:53

कुछ वादें मुझे याद आते है
न बिछड़ेंगे कभी
वह शोर याद आते है
दिल के तहखाने में छुपे
स्मृतियों के खजाने याद आते है
रिश्तों के कश्मकश में फंसी
वह लोग मुझे याद आते है,
बन बैठे जो गैर बरसों से
उन अपनों के चेहरे याद आते है
मैं झूठी हूँ, झूठी सही
वह सच्चे लोग बहुत याद आते है..
(आगे अनुशीर्षक में)

-


16 MAR 2021 AT 19:00

नर्म लफ्जों से भी अक्सर चोट लग जाती है,
रिश्तें निभाना बड़ा नाजुक सा हुनर होता है !!

-


3 APR 2021 AT 16:13

कलम उठाना आसान हो सकता है,
पर स्याही भरना मुश्किल।

-


28 JAN 2021 AT 20:41

यूं अपनों की चापलूसी करना,
ये ज़माना चाहे करता होगा,

हमसे तो नहीं होगा,
यूं दोगलेपन का मुखौटा ओढ़ना,
ये ज़माना चाहे ओढ़ता होगा।

-


3 APR 2021 AT 17:21

ये हर नये आशिकों से
क्या तुम मुझे ऐसे ही रख पाओगे या
इसमें भी कोई मतलबी मिलावट करोगे,

-


3 NOV 2020 AT 11:17

मैं डायबिटीज़ सा-प्यार करता हूँ उससे,
और वो बेवकूफ़ी की मिर्गी
समझकर दूर जाती रहती है मुझसे।

-


11 APR 2021 AT 12:23

तब तक रहेगा जब तक कि
एक लड़के की चाहत
किसी मातृत्व को तार-तार न करे,
और कोख में पल रहे नवजात का अस्तित्व
किसी को बोझिल न करे,,

-


19 AUG 2021 AT 13:38


प्रेम हमेशा प्रेम का सम्मान करता है
खुद से अधिक सामने वाले की फिक्र करता है
प्रेम एक दिल का विशेष होता है

-


5 MAY 2021 AT 16:42

हम बरसों से,
बस हमारी ही
हिम्मत न हुयी
उनको बताने की,
कि अब और साथ नहीं
दे सकती आपका
क्योंकि हमें नज़र
लग गई है जमाने की,

-