तुम्हारी निगाहें ढूंढ रही है लग रहा
चलो एक बार चल के देखते है
छुप कर निगाहें ढूंढ रही है लग रहा
चलो एक बार मन से देखते है
उसकी हृदय से आवाज आ रही
चलो एक बार सुन कर देखते है-
प्रेम का सम्मान मेरा सम्मान है
और प्रेम का अपमान मेरा अपमान है
मेरा परि... read more
जहर से ज़हर उसके होठों का कहैर है ,
उसकी बाते जैसे खुशनुमा लम्हा जीवन का l
जहर से ज़हर उसकी आँखों का समुद्र है ,
उसकी कोमल पंखुड़ी सी उसकी मुस्कान l
जहर से ज़हर कातिल निगाहों का कहैर है l l
-
भोजन, भजन और रिश्ते पर्दे में ही अच्छे,
संस्कृति, संस्कार और मर्यादा चरित्र में ही अच्छे l l-
समय के धरा में ही बहते जा रहे है,
कुछ हमसे जुड़ रहा है
तो कुछ छूटते जा रहा है,
क्या करे रुकना पड़ेगा
तो सम्भल नही पाएंगे,
कुछ रास्तों से जुड़ते जा रहे है
तो कही से छूटते जा रहे है-
एक संत ने कहा
जिससे ज्यादा प्रेम हो
उससे बातें कम होती है
आंखें ज्यादा रोती है-
वो दुख भी सुखी होता होगा
तुम्हारे साथ कुछ क्षण में
वो यारी भी तेरी बेमिसाल होगी
तुम्हारे साथ जीने के कुछ क्षण में
वो खुद को खुशनसीब महसूस करता होगा
जब उसकी पैरो में पायल खनकता होगा
वो एक रोज तो जरूर आएगी
जब वो एक बार आखों से जाम पिलाएगी-
अपने पैरो तले मेरे भावनाओं को ना कुचलिए
मेरे आत्म विश्वास को न तोड़िए
यू मेरे शब्द मेरे साथ वचन में है
इन वचनों को ऐसे न तोड़िए
अमीरी मेरी इतनी है कि
मैं एक दुआ में जो मांग लू
खुदा साथ या दुआ पूरी कर देता है
अपनी अमीरी को जेब में रख कर
पूरी कायनाथ में अपना स्थान देखिए
अपने कर्म से सींच कर राह चुनिए
मेरे मालिक मेरे साथ में अपना साथ बनाए रखिए
-
उनकी एक उम्मीद
हृदय में प्रकाश ,
मन में शांति
स्थापित करने के लिए काफी है
उनकी हर एक कर्म में प्रेम,
उद्देश्य में समर्पण
भाव प्रभावशाली है
उनके शब्द ,
उनके विचार ,
उनके भाव ,
हृदय को जैसे
अपना हिस्सा बना लेते है-
प्रबल प्रेम के पाले पड़कर प्रभु को नियम बदलते देखा
खुद का मान भले टल जाए पर भक्त का मान न टलते देखा-