दुआ करो कि जी जाऊं क्योंकि आज दर्द बेहिसाब हो गया है।
दफन करते रहे जिसे सीने में आज वह इजतिराब हो गया है।।
जो सूखने लगे थे घाव मेरे तो फिर से वह नमक छिड़क गया।
जिसे दे दी थी कश्ती ए पतवार वो एहसानफरामोश निकल गया......-
बाल रवि दे कान्ति विपिन परसि प्रभा को अंग।
कुसुम पुष्परज अलि मंडराय कुसुम कली के संग।।
सुरति खोय छिन्न अलक देखि मिमिष जलद तन ।
लतिका बनि लिपटी पग ते बिसरि गई जगत जन ।।
हम नहि भगत गोचर अभिलाषी हम नहि ज्ञानी नहि संत।
हम तो हैं तेरे रूप ऊपासी हम हैं तोरे जसवंत।।-
•••{ मेरे कान्हा }•••
मंजिल की परवाह में क्यों करूं मेरे कान्हा ,
जब मंजिल की राह में मेरे हमसफर तुम हो !-
पलकें है भीगी-भीगी
आँखें है नम यारा..........*
दिल भी रो रहा है
फिर भी लब मुस्कुरायें......*
ओ कान्हा तुमको क्या बतायें
तू तो सब जानता है
क्या हकीकत है.......*
क्या है फ़साना मेरा
तू तो मन का दर्पण कान्हा
बिन बोले सब पढ़ लेता है
किस दर्द से गुज़र रही हूँ
ओ मेरे कान्हा..........*
तुमको क्या बतायें.........*
तू तो सब जानता है यारा........*
-Sunita Singh
-
ईश्वर के अस्तित्व में विश्वास नहीं,
पर मेरे कान्हा की जोगन हूं।
पूजा-पाठ मंदिर से संबंध नहीं,
पर मेरे कान्हा की पुजारन हूं।
संभवतः विचित्र हो ये बंधन जग के लिए,
पर मैं मोह माया से मुक्त कान्हा की बंजारन हूं।-
कान्हा की में बनके रहूंगी,,
दुनिया के नहीं बोल सहुंगी,,
मेरो प्रियतम में प्रियतम की,,
बात सुनोमैं ना कई घर की,,
चाहे कोई कहे कितनी भी बार,,
चाहे कर ले जतन हजार,,
अब मैं ना मानूंगी
मुझे हुआ सांवरिया से प्यार
चाहे कर ले जतन हजार,,
अब मैं ना मानूंगी ..!!-
••• मेरे कान्हा •••
कान्हा के चरणों में शीश झुखाये बैठे हैं ,
कृष्णा को अपना बनाकर सब कुछ भूलाये बैठे हैं ।
❤️ जय श्री कृष्ण ❤️-
•••{ मेरे कान्हा }•••
" ना हुनर मेरे पास है , ना किस्मत मेरे हाथ है
फिर भी रहता हूं बेफिक्र क्योंकि
सबको पता है " मेरे कान्हा " मेरे साथ है "-