इक बात पूछनी थी....
"जो तुम थे वो तुम हो,
या जो तुम हो वो तुम थे "।-
मैं था रहगुज़र, तूने थामा इस कदर
अब रही ना मुझे कोई भी फिकर!
♥️
हो गया जाने
कब मुझ पे तेरा असर
ये मोहब्बत तेरी लगे मुझे
जैसे हो रब की कोई मेहर!
♥️
मेरे दिल को तेरे दिल की ज़रूरत है..
मेरे दिल को तेरे दिल की ज़रूरत है.!!-
वो कहते हैं कि मुझे अब तुमसे प्यार नहीं,
तो क्या गलत है जो अब मुझे उनका इंतजार नहीं।-
जिंदगी का तो बस यही अफसाना है,
कभी खुशियां तो कभी गम का आना जाना है।-
इक दिन अपनी तशरीफ़
जरा इधर भी लाना,
क्या पाया है तूने मुझे खोकर
जरा हमें भी तो बताना।-
अब मैं वो कहां हूं
जो था कभी तेरे संग,
मैंने भी बदल लिए हैं
अब अपने रंग और ढंग।-
जिसको चाहा कभी दिल से
उसकी याद कहां जाती हैं,
जब भी चाहूं उसे भूलना
तब तब वो ही याद आती है।-
दिल में दर्द
और आंखों में आंसू
मिले हैं उपहार में,
यही है जो जाते-जाते
वो दे गए हैं प्यार में।-
तूने मेरा साथ छोड़ा है
मगर मेरी जिंदगी ने तो नहीं,
और भी बहुत है दुनिया में
तूं आखिरी तो नहीं।-
तेरी मुस्कुराहटों का असर
मुझ पर कुछ यूं आता है,
कि ना चाहते हुए भी
बंदा तुझमें ही खो जाता है।-