तेरी जो अहमियत है
वो बहुत ही खास है,
हर दिन वेलेंटाइन है
गर तूं मेरे पास है।-
मिले थे हम और तुम,
थे इक दूजे से अनजान।
थाम तेरा हाथों में हाथ,
साथ निभाने की ली ठान।
मिली हो जब से तुम मुझको,
होने लगी है हर मुश्किल आसान।
तेरे संग ही पाया है मैंने,
खुशियों का जहांन।-
मेरी हर मुश्किल को
इक मुस्कान से हल कर देती,
ऐसी है मेरी प्यारी बेटी।-
जिंदगी के सफर में
इक हसीं तलाश हो तुम,
दिल में यूं ही नहीं बसते ऐ दोस्त
खास हो तुम।-
पाने की नहीं है मुझको चाह
मिल जाए बस तेरी भक्ति
मुझे चलाना उस राह-
हे भोलेनाथ...
जो कुछ भी है पास मेरे, सबकुछ है दिया तुम्हारा।
मैं हूं दास तेरे चरणों का, तू है स्वामी हमारा।।-
मांगू भी मैं क्या रब से,
मांगता हूं बस तेरा साथ।
निकले जब सांसे मेरी,
हाथों में हो तेरा हाथ।।-
तुम से ही है मेरा बसंत
तुमसे ही है जिंदगी में बहार,
तुमसे महकी बगिया मेरी
तुमसे है मेरी दुनिया गुलजार।
-
क्या गुजरी है हम पर कोई न जाने
दर्द दिल का कोई न पहचाने
जिस पर बीती है वही जाने
अश्कों की कीमत बस वही पहचाने
-