Sandeep Kushwaha   (संदीप कुशवाहा "बाँदा")
47 Followers · 28 Following

लिखना आता नहीं मुझे
लिखता हूं बस वही
जो #मेरे_दिल_की_आवाज है।
Joined 15 April 2020


लिखना आता नहीं मुझे
लिखता हूं बस वही
जो #मेरे_दिल_की_आवाज है।
Joined 15 April 2020
14 FEB AT 23:03

तेरी जो अहमियत है
वो बहुत ही खास है,
हर दिन वेलेंटाइन है
गर तूं मेरे पास है।

-


20 NOV 2024 AT 17:05

मिले थे हम और तुम,
थे इक दूजे से अनजान।
थाम तेरा हाथों में हाथ,
साथ निभाने की ली ठान।
मिली हो जब से तुम मुझको,
होने लगी है हर मुश्किल आसान।
तेरे संग ही पाया है मैंने,
खुशियों का जहांन।

-


29 JUL 2024 AT 20:00

मेरी हर मुश्किल को
इक मुस्कान से हल कर देती,
ऐसी है मेरी प्यारी बेटी।

-


26 MAY 2024 AT 12:09

मगर उन्हें जिद थी हमें आजमाने की।

-


2 APR 2024 AT 23:43

जिंदगी के सफर में
इक हसीं तलाश हो तुम,
दिल में यूं ही नहीं बसते ऐ दोस्त
खास हो तुम।

-


8 MAR 2024 AT 12:02


पाने की नहीं है मुझको चाह
मिल जाए बस तेरी भक्ति
मुझे चलाना उस राह

-


8 MAR 2024 AT 11:49

हे भोलेनाथ...
जो कुछ भी है पास मेरे, सबकुछ है दिया तुम्हारा।
मैं हूं दास तेरे चरणों का, तू है स्वामी हमारा।।

-


2 MAR 2024 AT 8:12

मांगू भी मैं क्या रब से,
मांगता हूं बस तेरा साथ।
निकले जब सांसे मेरी,
हाथों में हो तेरा हाथ।।

-


14 FEB 2024 AT 9:35

तुम से ही है मेरा बसंत
तुमसे ही है जिंदगी में बहार,
तुमसे महकी बगिया मेरी
तुमसे है मेरी दुनिया गुलजार।

-


8 FEB 2024 AT 7:52

क्या गुजरी है हम पर कोई न जाने
दर्द दिल का कोई न पहचाने
जिस पर बीती है वही जाने
अश्कों की कीमत बस वही पहचाने

-


Fetching Sandeep Kushwaha Quotes