QUOTES ON #भगवतगीता_परिवर्तितस्वरूप

#भगवतगीता_परिवर्तितस्वरूप quotes

Trending | Latest

जिंदगी को देखने का सबका अपना दृष्टिकोण है
कुछ लोग भावनाओं में ही दिल की बात कह देते हैं..
और कुछ लोग भगवत गीता पर हाथ रखकर भी सच नहीं बोलते.!!

🌷आपका दिन शुभ हो🙏🌷

-


30 AUG 2021 AT 10:11

वो सदा मुझ मैं वास करते है,
में जीवन भटक जाऊ तो वो सारथी बन जाते है,
किसी संकट मैं उलज जाऊ तो वो सुदर्शन बन जाते है,
में निराश हो जाऊ तो वो लीलाधर बन जाते है,
प्रेम से कितना ही विरक्त हो जाऊ वो मुझ में रास भर देते है,
वो मुझ मैं है वो मुझ ही मैं बसे रहते है।

-


18 SEP 2021 AT 20:25

परिवर्तन चाहते है तो क्रोध और विरोध
को हृदय से निकल कर देखिए,
आपकी सहन करने की शक्ति ही आपके
सफल होने की शक्ति बन जाएगी।

-


9 JUL 2020 AT 16:18

तुम हिम्मत से हार भी गए तो ज़िन्दगी भर योद्धा कहलाओगी,
ओर अगर तुम हिम्मत ही हार जाओगे तो कायर कहलाने के लायक भी नहीं रहोगे।

(भगवतगीता परिवर्तित स्वरूप)

-


30 AUG 2021 AT 10:36

प्रेम रंग, जीवन उमंग,
प्रेम द्वंद, हृदय कृंदन,

कृष्ण रंग, श्याम तरंग,
मुरली संग, गोपाल मलंग,

वियोग रंग, कृष्ण प्रसंग,
राग रंग, रास तरंग,

अधर्म प्रसरण, नारायण अवतरण,
धर्म भक्षण, सुदर्शन रक्षण,

राधा प्रेम, लीलाधर एक,
भक्ति रंग, वासुदेव संग।

-


14 OCT 2020 AT 8:02

आपके होने की ज़रूरत को सीमित ही रखिए, ताकि आप जब भी मृत्यु के लिए प्रस्थान करे तो आपके ना होने का गम किसी के जीवन को आश्रित ना करे।

-


27 SEP 2020 AT 14:53

जिन्हे ये लगता है कि हम मंदिरो, मस्जिदों और गुरुद्वारों में जा कर ईश्वर को प्राप्त कर लेंगे तो ईश्वर की सबसे ज्यादा ज़रूरत उन्हें ही है, क्योंकि वो लोग भूल जाते है कि ईश्वर हमारे अन्दर बसते है।

-


16 SEP 2020 AT 11:20

धर्म और कर्म दिखाने का शौक रखने वालो पहले तुम इंसानियत तो दिखा लो,
फिर तुम्हे धर्म और कर्म दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

-


16 SEP 2020 AT 7:35

।जब राम के नाम पर केवल अधर्म, क्रूरता, राजनैतिक लाभ होगा ओर इंसानियत खत्म होने लग जायगी तब राम का नाम भी मर्यादा खो चुका होगा।

-


12 JUN 2021 AT 22:51

ढूंढो तो सुकून खुद में हैं
दुसरो में तो सिर्फ उलझन हैं....

-