QUOTES ON #बक्त

#बक्त quotes

Trending | Latest
7 SEP 2019 AT 7:45

कितना लिखूं तेरे बारे में
कलम में स्याही तो भर जाने दो,
बेशक़ बयां होगा हर ज़ख्म
पर ज़रा, पुराने को तो सिल जाने दो।

-


9 AUG 2021 AT 12:28

सांँसे भी रुकी हैं ये वक्त भी रुका है ,
गलती कुछ नहीं , सिर मोहब्बत में झुका है ।

-


19 JUL 2021 AT 16:30

हाँ बदल जाऊंगा में
हर रिश्ता वक्त के साथ बदलता है
हाँ में भी बदल जाऊंगा
हाँ थोड़ा वक्त लगेगा पर सँभल जाऊंगा में

-


13 AUG 2020 AT 22:18

#इन्सान

यह जो धीरे धीरे ढल रहाँ हैं, चोला इन्सान का
कुछ नहीं बस दो गज जमीन का मारा हुआ है

-


15 APR 2021 AT 23:01

कुछ देखने की इल्तिजा नहीं,
गुनाहो से यूँ वास्ता रहा हैं, मेरा

कि दर्द जो हैं, दस्तक पे दस्तक दिए बगैर
जाते नहीं, ख्वाबों से अब तो•••

-


11 MAY 2021 AT 9:09

ये वक्त,
ये दौर,
ये समां,
नया है मेरी जान
यहाँ ज्यादा पास रहने से
बस दूरियाँ
बढ़ती है।

-


23 APR 2021 AT 20:18

जो बैठो कभी पास मेरे,
तो कभी पूछों हाल मेरे
यूँ बक्त भी गुजरेगा रुखसार में
पलों को भी अहसास हो,
जीने में साथ तेरे 💞💞


-


23 MAY 2021 AT 18:00


कही कोई कमी रही होगी, जो
हसरतें क़ैद हैं दिल मे अबतक

-


17 APR 2021 AT 23:20

अभी कहाँ देखीं है, उड़ान तुमने
मुट्ठी में होगा एक रोज, आसमान अपने
खाक छानी हैं जो मैंने, हिसाब होगा
उसका भी, किसी रोज़ तुमसे

-


11 MAY 2021 AT 14:56

खुदा का शुक्र है जो नेक दिल बनाया मुझको,
बर्ना ख़ौफ में डूबे हुए होते, न जाने कितने चेहरे

-