Deepika Dhanka   (The_Deep_diary)
1.6k Followers · 12 Following

कहानी अभी बाक़ी है...
चंद शब्दों से, ज़िंदगी भला बयां कैसे करूं?
Joined 17 June 2019


कहानी अभी बाक़ी है...
चंद शब्दों से, ज़िंदगी भला बयां कैसे करूं?
Joined 17 June 2019
15 NOV 2020 AT 18:57

मैंने जितना रिश्तों को संभालना चाहा
कमबख्त उतने ही वो बिखर गए,
उस निकलते कांटे की तरह
आखिर ,ज़ख्म देही गए।

-


12 SEP 2019 AT 12:24

छुपा लेंगे गम सारे
इन लबों की मुस्कुराहट के सहारे।

अब बेवजह न ख़याल तेरा होगा
न बेचैन मन, ये मेरा होगा।

भम्र मधुमेह का तोड़कर
पिया पियाला कड़वा रस घोलकर।

व्यर्थ न करो ये समय खामखाँ
इस दिल का सिर्फ़ ख़ुद से राब्ता।

-दीपिका💕




-


2 OCT 2021 AT 12:12

ख़त्म हो जाती हैं चीज़ें...
शुरू होने से पहले भी।

-


1 OCT 2021 AT 20:03

बिगड़ती हैं बातें...
क्यूंकि बातें, अब बनानी नही आतीं।

-


8 OCT 2020 AT 21:28

अपनी खूबियों का जश्न मनना गुनाह नही
पर खामियों का नज़र न आना...
आखिर कहां तक सही?

-


3 OCT 2020 AT 18:41

There are no free lunches,
Even the Thief has to sacrifice his peace of mind.

-


2 OCT 2020 AT 17:47

Explaining yourself and making everyone happy is as easy as balancing the alive frogs.

I skip this EASY work for you.😅

-


30 SEP 2020 AT 19:54

आज मेरे अल्फ़ाज़, मुझसे रूठकर कहने लगे...
तुम भी ज़रूरत पर ही याद किया करते हो।


अब मैं उन्हें कैसे बताऊँ.....

"की मुलाकाते ,तो खुदसे ही ,कम सी कर दी हैं।"

-


19 JUL 2020 AT 17:01

कौन कहता है कि हम बातों को राज़ रखा करते हैं
कभी हमारी गलियों में आकर तो देखो
कभी सज़ा तो कभी इनाम से बख्शा है खुदको।

-


5 JUL 2020 AT 9:07

If you are searching a person ,who will change your life, then look in the mirror.

-


Fetching Deepika Dhanka Quotes