पता न था ज़िंदगी में ये मोड़ आएगा,
पुरानी यादों से नाता जुड़ जाएगा ।
प्यारा-हँसता-खिलखिलाता
समय कहीं खो जाएगा,
पर यकीन है मुझे जल्द ही
खुशियों का समुद्र मुझे मिल जाएगा।
खुशियों का एक मुट्ठी आसमान
ही तो कल्पना थी,
ज़िंदगी मेरी खुशियों के रंगों से सजी
एक अल्पना थी।।-
सफ़र_ए_जिंदगी में
ख़्वाहिशे होती तो बहुत हैं,
पर पूरी हो जाए हर ख़्वाहिश
ये मुमकिन नहीं है।
ख़्वाहिशों के समुंद्र में
गोते हर कोई लगाता है,
पर उन्हें पूरा करने का जज्बा
कोई ही दिखाता है।
उस वक्त ओ बंदे सब्र रखना
कहीं कदम तेरे डगमगा न जाए,
जब तेरी सबसे बड़ी ख़्वाहिश
अधूरी रह जाए।
पूरी हो जाती है
जब ख्वाहिशें-ए-जिंदगी
तो खूबसूरत लगता है
सफर-ए-जिंदगी..!!-
क्षण भर का संवाद...!
और.....
मन का चिरंजीवी हो जाना...!!!
........................❣️-
मेरी ज़िंदगी मे मेरी आश तुम हो,
पर कह नहीं पाता हूँ बस तुम हो।
मेरी इस किताब की पन्ना तुम हो,
मेरी कहानी की अधूरी किस्सा हो।
मेरी धड़कनों की जरूरत तुम हो,
जो पूरा न हो सके ख्वाब तुम हो।
मेरे जिने की वजह भी तुम हो।।
-
नोटबंदी से देश की
अर्थव्यवस्था खाई में गिरने वाली है
नोटबंदी फेल है ।
विरोध करने पर जेल है।।-
मैं अपनी तन्हाई में ही खुश हूँ,
मुझे जरूरत नही उनकी.....
जो कुछ पल मुझ में सकून ढूढ़े।।-
पर ही कतर सकता है कोई किसी परिंदे के,
इरादे भी कतर दे इतनी धार कहाँ किसी में...-
कुछ दोस्त दोस्ती में सफल हो जाते है कुछ ठहर जाते है
पर दोस्त वही कहलाते है जो बुरे वक़्त में काम आते है-