नास्ते की टेबल में तो,
बहुत कुछ था,
बस कमी तो थी,
उस खाने की,
जो माँ के हाथ,
से बनता था।-
23 FEB 2021 AT 9:34
28 APR 2023 AT 10:50
इस कदर उधार ले-ले कर खाया है
हमने कि दुकानदार भी हमारी
जिंदगी की दुआ करते हैं-
25 APR 2023 AT 11:33
अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं, खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही पुरी भाजी के प्लेट
थे जो मैंने खा लिए, एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद...😆😋
-
17 MAR 2019 AT 12:18
चाय मिल जाये
तो क्या बात है,
खाने की टेबल पर
शलाद मिल जाये
तो क्या बात है,
और इस जिंदगी के सफर में
यदि आपका साथ मिल जाये
तो क्या बात है।-