Parmeshwar Ss   (Parmeshwar ss)
1.3k Followers · 1.4k Following

Jay shivray ⛳🙏
Joined 30 April 2020


Jay shivray ⛳🙏
Joined 30 April 2020
2 JAN AT 12:09


काश एक दिन ऐसा भी आए, तू आकर फिर ना जाए
मेरे हाथों में तेरा हाथ हो, जैसे हर सुबह की ताजगी हो
तेरे बिना दिल का सुना है, तेरे संग हर दिन महकदार हो

-


2 JAN AT 11:50

सुकून कुछ तो मिला दिल का माजरा लिख कर लिफ़ाफ़ाफाड़ दिया फिर तेरा पता लिख कर

-


27 OCT 2024 AT 11:44

अधूरा प्यार अधूरा इंतजार....!
अधूरी जिंदगी का अधूरा सा ख्वाब.....!!

-


14 OCT 2024 AT 13:01

महसूस तो होती है पर मुकम्मल नहीं होती
कुछ हसरतें आँखों में रहती हैं इंतज़ार बनकर

-


2 OCT 2024 AT 13:16

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे
हो आँखों में नमी हँसी लबों
पर, क्या हाल है क्या दिखा
रहे हो बन जाएँगे ज़हर
पीते पीते, ये अश्क
जो पीते जा रहे हो
जिन ज़ख़्मों को वक़्त
भर चला है, तुम क्यूँ उन्हें
छेड़े जा रहे हो रेखाओं
का खेल है मुक़द्दर
रेखाओं से मात खा रहे हो

-


27 AUG 2024 AT 8:30



हमारे कान्हा ..🤗🚩🤗

-


15 AUG 2024 AT 10:31

हमारे छोटे सुभाष
चंद्र बोस 🇮🇳🤗

-


10 AUG 2024 AT 19:12


सखे माझ्या काळजाची एकदा हाक ऐक तू
शब्द माझा हळवा, तो शब्द माझा राख तू

-


5 AUG 2024 AT 21:13


बेइंतहा मोहब्बत का कुछ युं हुआ हाल
बारिश होकर भी भिगे नहीं फिलहाल

-


17 JUL 2024 AT 8:31


आमचा विठ्ठलं......🚩🙏

-


Fetching Parmeshwar Ss Quotes