प्यार भरी नोक - झोक
कहानी
💞Read full in caption 💞
-
जेठानी जी!देवरानी समझो
या नौकरानी
रहुँगी तो मै रानी ही
क्योंकि
मेरा पति
अपने मन का
राजा है
बीबी का
गुलाम
नहीं
😂-
बड़ी बहू की सीट
आरक्षित होती है
पिछड़ों की तरह
चाहे वो फर्स्ट आए
या लास्ट
😏
छोटी बहू को अपना
हंड्रैड पर्सेंट देना पड़ता है
अपनी सीट पाने के लिए
सामान्य की तरह
😂
-
अनपढ़ जेठानी पढ़ीलिखी देवरानी से
उम्र में हमेशा छोटी ही रहती है..
कोई सर्टिफिकेट ही नहीं जहाँ से उम्र
का पता चल सके..और..19से आगे
गिनती उन्हें आती नहीं..12साल के
बच्चे की माँ बनकर भी वो सालों साल
19/20 की ही रहती हैं-
अरे भैया!
देवरानी जेठानी के लिए बढ़िया साड़ी ले आना
वो क्या है कि उनके प्रोग्राम में उनके भाई भी
मेरे लिए बड़ी अच्छी साड़ी लाए थे..ननदों का
क्या है उन्हें तो दे देना दस दस रुपये शगुन में
.
.
.
हाँ हाँ !क्यों नहीं ...ननदों के भाई तो तुम्हें
नंगी रखते हैं..-
ससुर के रूप में मुझको पिता मिलना चाहिए,,,
सासू मां के रूप में मुझको मां मिलनी चाहिए,,,
ननद के रूप में मुझको बहन मिलनी चाहिए,,
देवर और जेठ के रूप में मुझको भाई मिलना चाहिए,,,,
देवरानी जेठानी के रूप में मुझको सहेली मिलनी चाहिए,,,
सच कहूं तो हर लड़की को ऐसा ही ससुराल मिलना चाहिए !!!!! निशा प्रजापति-
रिद्धि सिद्धि सुख समृद्धि प्रदाता
गणपति महाराज रखना आशीष सदा
नूतन गृह प्रवेश ,है ये आपकी कृपा
लाभ शुभ सहित पूरी करना हर कामना ।
-
बहुत सी महिलाएं अपने ससुराल में देवरानी-जेठानी कॉम्पीटिशन क्रिएट करती हैं और वो एक-दूसरे को परिवार की नजरों में नीचा गिराने के मौके ढूंढती हैं। कुछ परिवार वाले जिस बहु को बेगानेपन सा ट्रीट करते हैं, दूसरी बहु भी उसे अकेली छोड़ उसके खिलाफ खड़ी रहती है। जबकि सच ये है कि जो परिवार वाले किसी एक के साथ बुरा व्यवहार करते हैं, वो दूसरे के साथ भी करना चाहते हैं। पर वो उस बेटे से मजबूर होते हैं, जो अपनी वाइफ के साथ खड़ा रहता है और वही वाइफ खुद को स्पेशल समझकर देवरानी जेठानी कॉम्पीटिशन क्रिएट करती हैं।
-